मुख्य बातें
Bulldozer Action: पटना. पूरे बिहार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है. बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार से अतिक्रमण के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए नौ टीमें बनायी गयी हैं. यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा. पटना नगर निगम के छह अंचलों नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, बाकीपुर, अजीमाबाद, पटना सिटी के साथ नगर परिषद् खगौल, फुलवारीशरीफ व दानापुर निजामत में सड़कों पर अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
20 हजार तक लगेगा जुर्माना
डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने और दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है. नगर निकाय अस्थायी अतिक्रमण पर पांच हजार रुपये व स्थायी अतिक्रमण करनेवाले से 20 हजार रुपये जुर्माना ले सकते हैं. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलायेगी. एडीएम नगर व्यवस्था अतिक्रमण हटाओ अभियान पर नजर रखेंगे.
सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमणमुक्त
बिहार के दूसरे जिलों में भी अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है. सासाराम जिले के नोखा स्थित धरमपुरा थाना क्षेत्र के धरमपुरा, हथिनी और सिसरीत गांवों में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. सीओ मधुसूदन चौरसिया के नेतृत्व में अतिक्रमणमुक्त कराया गया. सीओ ने बताया कि धरमपुरा में कारगर निवासी जगदंबा तांतो द्वारा जमीन पर शेड बनाकर अतिक्रमण किया गया था. इसके खिलाफ मोदनारायण द्वारा लोक शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत के आधार पर जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया. उन्होंने बताया कि हथिनी गांव में रामबिलास सिंह के खिलाफ मुख्यमंत्री जनता दरबार में शिकायत की गयी थी. शिकायत में रामबिलास सिंह ने अवैध रूप से बनाये गये दस फीट की बाउंड्री को हटाने की मांग की थी. इसको लेकर कई बार अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इसके बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गयी.
शहर की सड़कों से हटाया गया अतिक्रमण
समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी नगर परिषद द्वारा पटोरी बाजार में कई दिनों प्रचार-प्रसार करने के बाद पटोरी बाजार कि सड़कों पर से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया. अनुमंडल कार्यालय के निकट से कवि चौक तक मापी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अनुमंडल कार्यालय के निकट से चंदन चौक तक सड़क की दोनों ओर की अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. मौके पर ईओ अजय कुमार, सीओ अभिषेक कुमार, बीडीओ कुमुद रंजन, अमीन संजय कुमार आदि मौजूद थे. लोगों ने पहले इस अभियान का विरोध किया, लेकिन प्रशासन की सख्ती के बाद लोग खुद ही अतिक्रमण को हटाने में जुट गये.
Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश
