बजट 2023: कोरोना की तबाही के बाद हेल्थ सेक्टर को अधिक फंड की जरूरत, बिहार के डॉक्टरों की चिंता व उम्मीद जानें

Budget 2023 Expectations: बजट 2023 की तरफ पूरे देश की उम्मीदें लगी हुई हैं. कोरोना की तबाही के बाद पूरा देश हेल्थ सेक्टर में अधिक सुविधाओं की ओर देख रहा है. वहीं बिहार के डॉक्टरों की राय जानिए..

By Prabhat Khabar Print Desk | January 31, 2023 1:56 PM

Budget 2023: केद्र सरकार की ओर से 1 फरवरी को आम बजट 2023 पेश किया जाएगा. इस बजट से स्वास्थ्य सेक्टर (Health Sector) को भी काफी उम्मीदें रहेंगी. कोरोनाकाल के बाद हेल्थ सेक्टर को लेकर विशेष तौर पर अब सुधार की बात होने लगी है. कोरोना के दौर ने एक आइना दिखाया है कि आखिर किस तरह हेल्थ सेक्टर में अधिक ध्यान देने की जरुरत है. जानिए भागलपुर के चिकित्सक आम बजट 2023 में क्या उम्मीद रखते हैं.

कोरोना के बाद की कमी दूर करना जरुरी

कोरोना के बाद हेल्थ सेक्टर में जो कमी थी, उसे अब दूर करना जरूरी है. लगातार प्रयास हो रहा है, लेकिन अब बड़े पैमाने पर संसाधन को बेहतर बनाने के लिए फंड की जरूरत है. ऐसे में इस बजट से यही उम्मीद है कि सरकार हेल्थ सेक्टर को सबसे ज्यादा फंड देगी.

डॉ असीम कुमार दास .

अधीक्षक JLNMCH भागलपुर

जीनोम सिक्वेसिंग लैब खोला जाना चाहिए

बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जीनोम सिक्वेसिंग लैब खोला जाना चाहिए. मेडिकल रिसर्च के लिए ज्यादा से ज्यादा लैब व हॉस्पिटल निर्माण होना चाहिए. हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी व टैक्स खत्म हो. डॉक्टर व हेल्थकेयर वर्कर्स को टैक्स में छूट मिलनी चाहिए.

डॉ दिव्या सिंह

सबसे ज्यादा फंड हेल्थ सेंटर को मिले

कोरोना महामारी के कारण वैश्विक मंदी की चपेट में अधिकतर देश है. बावजूद इसके आत्मनिर्भर, मजबूत, विश्व की ठोस अर्थव्यवस्था में भारत का बजट निश्चित रूप से थोड़ा कठोर होगा. उम्मीद करते हैं कि बजट में सबसे ज्यादा फंड हेल्थ सेंटर को मिलेगा.

डॉ हेमशंकर शर्मा

Also Read: Budget 2023: कुल GDP का 2% भी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर नहीं हो रहा खर्च, जानें हेल्थ सेक्टर की मांग
टीबी रोग के लिए अलग प्रावधान होना चाहिए

हेल्थ सेक्टर में जो कमी है, उसे इस बजट से दूर करना चाहिए. कोरोना के बाद से स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है. अभी और सुधार की जरूरत है. खास कर टीबी रोग देश से खत्म हो, इसके लिए अलग से बजट का प्रावधान होना चाहिए. उम्मीद है इस बार स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी कुछ मिलेगा.

डॉ डीपी सिंह

आधुनिक उपकरण पर खर्च हो

हेल्थ सेक्टर में बदलाव देखा जा रहा है.अब जरूरत है आधुनिक उपकरण से मरीज को इलाज की सुविधा मिले. ऐसे में इस बार के बजट में हेल्थ को काफी कुछ मिलने की उम्मीद है.

डॉ एसपी सिंह

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version