Banka : जमीन के लिए भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, वोट देकर दिल्ली लौटने वाला था मृतक
Banka : बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में बुधवार को आपसी भूमि विवाद में बड़े भाई और भतीजे ने मिलकर छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
Banka : बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में बुधवार को आपसी भूमि विवाद में बड़े भाई और भतीजे ने मिलकर छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान नारायणपुर गांव निवासी 60 वर्षीय मणिलाल सिंह के रूप में की गई है. इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है.
गाली-गलौज से शुरु हुआ मामला हत्या तक पहुंचा
जानकारी के अनुसार, नारायणपुर गांव में भाइयों के बीच पैतृक संपत्ति का बंटवारा पहले ही हो चुका था. दोनों परिवार अलग-अलग घर बनाकर रह रहे थे. बताया जाता है कि गांव के सड़क किनारे करीब दो कट्ठा जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव चल रहा था. बड़े भाई भरत भूषण सिंह गांव में अपने घर के पास किराना दुकान चलाते हैं और दुकान का कूड़ा-कचरा सड़क पर फेंक देते थे. मृतक मणिलाल सिंह रोजाना सुबह उस गंदगी को साफ करते थे.
बुधवार की सुबह भी जब मणिलाल सड़क की सफाई कर रहे थे, तभी उन्होंने अपने भतीजे संतोष कुमार को कूड़ा सड़क पर न फैलाने की हिदायत दी. इस बात पर संतोष भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए मणिलाल से उलझ पड़ा. शोर सुनकर बड़ा भाई भरत भूषण सिंह, उसकी पत्नी अर्चना देवी और पुत्री रानी कुमारी भी मौके पर पहुंच गए. सभी ने मिलकर लाठी-डंडों से मणिलाल पर हमला कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
तीन आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अमर विश्वास, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित भरत भूषण सिंह, उसकी पत्नी अर्चना देवी और पुत्री रानी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मृतक के सभी बच्चे अविवाहित
मृतक मणिलाल सिंह के चार संतानें हैं दो पुत्र अगम और निगम, और दो पुत्रियां श्वेता तथा सिद्धि. सभी अविवाहित हैं. मृतक दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्यरत थे. दीपावली पर वह अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए गांव आए थे और छठ पर्व के बाद 11 नवंबर को मतदान देकर वापस दिल्ली लौटने की योजना थी.
इसे भी पढ़ें : Bihar Election 2025 : गया में विधायक पर पत्थर से हमला, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की हैं समधन
