profilePicture

बिहार शिक्षक बहाली परीक्षा: BPSC ने बताया कैसे रहेंगे सवाल, एग्जाम पैटर्न भी जानें, सिलेबस इस दिन आएगा सामने..

Bihar Teacher Recruitment News: बिहार में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का आयोजन कराने की तैयारी में बीपीएससी जुट गया है. आयोग की ओर से बड़ी जानकारी सामने आयी है जिसमें एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और सवालों को लेकर जानकारी दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2023 8:44 AM
an image

Bihar Teacher Recruitment News: बिहार सरकार जल्द ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है. 1,78,026 विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति की तैयारी जोरों पर है. नयी नियमावली के तहत अब शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन बीपीएससी के तहत होगा. बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार के कैबिनेट बैठक में पौने दो लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी. जिसके बाद अब शिक्षा विभाग इस नियुक्ति प्रक्रिया में जोर-शोर से लगा है. वहीं पहली बार बीपीएससी के जरिए हो रहे शिक्षक भर्ती परीक्षा के सिलेबस (bpsc teacher syllabus 2023) और एग्जाम पैटर्न (bpsc teacher exam paper) को लेकर अभ्यर्थियों के मन में तरह-तरह के सवाल हैं.

इस दिन तक विज्ञापन आने की संभावना..

बिहार में कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद अब 1,78,026 विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए बीपीएससी परीक्षा लेने की तैयारी में जुट गया है. यह परीक्षा इसी साल परीक्षा अगस्त में होने की संभावना है. अगले 10 दिनों में बीपीएससी को सरकार से अधियाचना मिल जाने की संभावना है. बीपीएससी के सचिव रविभूषण ने ये बातें कही हैं. विज्ञापन का प्रारूप आयोग के द्वारा पहले ही तय कर लिया गया है. मई अंत तक विज्ञापन आने की संभावना है.

परीक्षा कब तक होगी?

आयोग की ओर से बताया गया कि मई अंत तक विज्ञापन आएगा और उसके बाद एक महीना अभ्यर्थियों को आवेदन करने और उसमें त्रुटि सुधार आदि के लिए मिलेगा. जून अंत तक ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा. फिर करीब डेढ़ महीने का समय एग्जाम सेंटर की व्यवस्था में लगेगा और इस तरह देखा जाए तो बिहार में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा अगस्त से पहले संभव नहीं लग रहा.

Also Read: ‘बिहार में सर्वेक्षण के नाम पर जनगणना का प्रयास!’ हाईकोर्ट ने समझाया दोनों में अंतर, तेजस्वी का जवाब जानिए..
शिक्षक परीक्षा का पैटर्न

बिहार में शिक्षक परीक्षा का पैटर्न क्या होगा. इस सवाल का जवाब भी सामने आ गया है. शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बीपीएसससी पीटी यानी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन नहीं करेगा. एक ही चरण में परीक्षा ली जाएगी और वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही पूछे जाएंगे. चार विकल्पों वाले बहुवैकल्पिक प्रश्न रहेंगे जिसका सही जवाब देना होगा. प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा की तरह ही ये परीक्षा होगी. हालाकि इसकी विस्तार से जानकारी आयोग के द्वारा जल्द दी जाएगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

संबंधित खबर

Bihar Land Survey: 20 सितंबर तक चलेगा ‘राजस्व महाअभियान’, हर परिवार तक पहुंचेगी सही जमाबंदी, खत्म होंगे विवाद

Lalu Yadav: लालू यादव ने थामा चुनावी मोर्चा, पटना से आरा तक कार्यकर्ताओं में भरा जोश

Bihar Voter List 2025: SIR ड्राफ्ट पर 28 हजार से ज्यादा दावे-आपत्तियां, सुप्रीम कोर्ट ने दिए पारदर्शिता के सख्त निर्देश

Bihar News: भू-माफियाओं पर विजय सिन्हा की सख्त चेतावनी –“सरकारी जमीन हड़पने वालों का खेल अब खत्म”

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version