BPSC 68th prelims exam का एडमिट कार्ड जारी, 28 जनवरी से कर सकेंगे डाउनलोड, इस तारीख को होगी परीक्षा

BPSC 68th prelims exam 12 फरवरी को होगी. इसका एडमिट कार्ड 28 जनवरी को जारी होगा. बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने सोमवार को नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी. एडमिट कार्ड bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2023 9:30 PM

BPSC 68th prelims exam 12 फरवरी को होगी. इसका एडमिट कार्ड 28 जनवरी को जारी होगा. बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने सोमवार को नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी. एडमिट कार्ड bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत रिक्तियों की कुल संख्या 324 है.

150 अंकों का होगा पेपर

बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को दोपहर 12 से दो बजे तक होगी. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे. प्रश्नपत्र 150 अंकों का होगा. इसमें पांचवें विकल्प के तौर इ-ऑप्शन को नहीं हटाया जायेगा. पीटी में हर गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक (0.25 अंक) कटेगा. प्रारंभिक परीक्षा के बाद ही फाइनल आंसर डाला जायेगा. आंसर में किसी तरह की दिक्कत होने पर उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए तीन से चार दिनों का समय दिया जायेगा. रिजल्ट 27 मार्च, 2023 को जारी किया जायेगा. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा.

Also Read: Patna Metro में यात्रियों को आकाशवाणी के पास होगा अलग अनुभव, जानें यहां कैसे हो रहा निर्माण

डाउनलोड कर सकते हैं अपनी मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका

इस बार से आयोग मुख्य परीक्षा के बाद जांची गयी कॉपियों को वेबसाइट पर उपलब्ध करा देगा. कॉपियां वेबसाइट पर उपलब्ध होने के बाद स्टूडेंट्स को आरटीआइ से कॉपी मांगने की जरूरत नहीं होगी. वे अपनी कॉपियों को डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: बिहार में बारिश से बढ़ेगी परेशानी ! पटना-गया-दरभंगा में निकली गुनगुनी धूप, इन इलाके में ठंड का सितम जारी

27 जनवरी तक ऑब्जेक्शन कर सकते हैं 771 अभ्यर्थी

बीपीएससी परीक्षा के लिए 771 अभ्यर्थी निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा नहीं कर रहे थे. आयोग ने इनको परीक्षा के लिए पात्र नहीं पाया है. बीपीएससी ने अपात्र उम्मीदवारों को अपनी अयोग्यता पर आपत्ति उठाने का मौका दिया है. इसके तहत अभ्यर्थी 27 जनवरी तक bpscpat-bih@nic.in पर साक्ष्य और प्रमाण के साथ ऑब्जेक्शन कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version