पूर्णिया के डगरूआ प्रखंड के तत्कालीन बीपीएम बर्खास्त, बकरियों की सप्लाई से जुड़ा हुआ है मामला

सुमित पर गलत तरीके से लोकल वेंडर से बकरियों की सप्लाई कराने का आरोप है. जबकि जीविका दीदियों को स्वयं से बकरी खरीदनी थी. उस पर आरोप है कि उसने बैंक से 39 लाख 35 हजार रुपये की निकासी गलत ढंग से करवायी

By Prabhat Khabar | May 24, 2023 3:19 AM

जीविका पूर्णिया के डगरूआ प्रखंड के तत्कालीन प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुमित कुमार को वित्तीय अनियमितता समेत अन्य मामलों में बर्खास्त कर दिया गया है. जीविका के मुख्य कार्यपालक राहुल कुमार ने ये कार्रवाई की है. सुमित अभी गया जिला में पोस्टेड थे. एक गबन का मामला सामने आने पर उनका गया के डुमरिया तबादला कर दिया गया था.

लोकल वेंडर से बकरियों की सप्लाई कराने का आरोप

सुमित पर गलत तरीके से लोकल वेंडर से बकरियों की सप्लाई कराने का आरोप है. जबकि जीविका दीदियों को स्वयं से बकरी खरीदनी थी. उस पर आरोप है कि उसने बैंक से 39 लाख 35 हजार रुपये की निकासी गलत ढंग से करवायी, जिससे समूहों को आर्थिक नुकसान हुआ.

स्पष्टीकरण पूछे जाने पर मामले की हुई जानकारी

जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि हीरालाल नाम के जिस वेंडर से बकरी की आपूर्ति करायी गयी थी, उसको सुमित कुमार ने पहचानने से इंकार कर दिया. जबकि, दोनों एक दूसरे को जानते थे. सुमित ने अपने बचाव में कहा है कि उसको 46 लाख 57 हजार की वित्तीय अनियमितता की जानकारी नहीं थी, जब उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया तब इसकी जानकारी हुई.

Also Read: बिहार: डुमरिया के राजस्व कर्मचारी निलंबित, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, गुरारू सीओ व लिपिक पर भी कार्रवाई

गया के डुमरिया प्रखंड कर दिया गया था तबादला

मामला सामने आने पर लाइवस्टॉक के मैनेजर राजेश कुमार को दोषी ठहराने की सुमित ने कोशिश की थी. सुमित का तबादला गया के डुमरिया प्रखंड कर दिया गया था. इससे पूर्व वर्ष 2018 में पूर्णिया के ही बैंक ऑफ इंडिया के कटारे शाखा से बैंक सखी दीपा के साथ मिलकर 29 लाख रुपये गबन करने के मामले में सुमित के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version