बिहार: गया के इमामगंज में बमबारी करके भागे बदमाश, कई जिंदा बम भी मौके पर से बरामद, दहशत में लोग

गया में अपराधियों ने बमबारी से दहशत फैलाया है. इमामगंज में देर रात बदमाशों ने बम पटककर धमाका किया और फरार हो गए. वहीं पुलिस ने मौके पर से कई जिंदा बम भी बरामद किए हैं. पुलिस अपराधियों की खोज में लगी हुई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 28, 2023 1:03 PM

गया में अपराधियों ने बमबारी से दहशत फैलाया है. इमामगंज में सोमवार देर रात को अपराधियों ने बम पटककर दहशत फैलाया है. बम ब्लास्ट की घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं घटनास्थल पर से पुलिस ने कई जिंदा बम बरामद किए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अराजक तत्वों के द्वारा एक घर पर बमबारी की गयी. इस घटना के बाद धमाके की वजह से लोगों की नींद खुल गयी और लोग बाहर निकलकर आए. अपराधी बम फेंककर फरार हो गए थे. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से ही अराजक तत्वों ने ये काम किया होगा. वहीं मौके पर से कई जिंदा बम बरामद किए गए. हर एक बम करीब आधा किलो वजनी है.

Also Read: बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व को भाजपा के बड़े नेताओं ने कितना स्वीकारा? जानें क्या है उनकी राय..

स्थानीय पुलिस भी इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची. इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. मंगलवार सुबह भी पुलिस की टीम मौके पर जाकर मामले की छानबीन में जुटी थी. वहीं आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया. पुलिस उन अपराधियों की तलाश में लगी है जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया.

मौके पर पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी. पसेवा मोहल्ले में सड़क के किनारे से देसी बमों की बरामदगी की गयी है और अब घटना में लिप्त बदमाशों की खोज तेज कर दी गयी है. वहीं इस तरह बेखौफ होकर अपराधियों के द्वारा बमबारी की घटना ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version