पटना : दिलीप जायसवाल की टीम में कार्यकर्ताओं को मिलेगी जगह, प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान
पटना : बिहार बीजेपी का पूर्णकालिक अध्यक्ष बनने के बाद दिलीप जायसवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि उनकी टीम में बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता से जगह दी जाएगी.
पटना : करीब एक साल के बाद 4 मार्च को बिहार बीजेपी को दिलीप जायसवाल के रूप में अपना पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल गया. पटना के बापू सभागार में आयोजित प्रदेश परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अपनी ताजपोशी के बाद जायसवाल ने वहां मौजूद सभी लोगों का आभार जताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें ऐसा संगठन बनाना है, जो चट्टानी एकता दिखाए. उन्होंने उपस्थित लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा, जिससे संगठन और मजबूत होगा.
फिलहाल सम्राट चौधरी की टीम के साथ काम कर रहे हैं जायसवाल
बता दें कि जुलाई 2024 में बिहार भाजपा की कमान संभालने वाले दिलीप जायसवाल अभी सम्राट चौधरी के समय बनी कमेटी से ही पार्टी का कामकाज कर रहे हैं. दिलीप जायसवाल ने नई कमेटी के नामों की सूची तैयार कर ली है. अब जब वह पूर्ण रूप से अध्यक्ष बन गए हैं तो वह कभी भी अपनी नई टीम का ऐलान कर सकते हैं.
2027 तक पार्टी अध्यक्ष रहेंगे जायसवाल
इससे पहले दिलीप जायसवाल ने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष के लिए पार्टी के चुनाव पदाधिकारी सह प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा के सामने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था. उनके अलावा किसी अन्य नेता ने पर्चा दाखिल नहीं किया. जिसके बाद जायसवाल को निर्विरोध तौर पर पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. भाजपा के संविधान के मुताबिक दिलीप जायसवाल 2027 तक प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे.
