Vaishali: बलिया ओवरब्रिज पर खड़े ट्रक से टकरायी बाइक, वैशाली जिले के युवक की मौत 

Vaishali News: बलिया ओवरब्रिज पर खड़े ट्रक से बाइक की टक्कर में पलंबर उमेश पंडित की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

By Prashant Tiwari | July 2, 2025 9:42 PM

Vaishali News: कुढ़नी थाना क्षेत्र के बलिया ओवरब्रिज पर खड़े ट्रक से बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गयी़ इस घटना में एक बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं दूसरा भाग निकला. पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी युवक को पीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. 

ननिहाल जाते वक्त हुआ एक्सीडेंट 

वह मोहन पंडित का भगिना बताया गया है. संभवतः ननिहाल जाने के क्रम में वह सड़क हादसे का शिकार हो गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है.

Also Read: 58 सीटों पर कांग्रेस की ”गुप्त चाल”, महागठबंधन में सीटों की सियासत चरम पर

वैशाली का रहने वाला है मृतक 

मृतक की पहचान वैशाली जिले के लालगंज थाना निवासी विनय पंडित के पुत्र उमेश पंडित (25) के रूप में हुई. युवक के पास एक बैग मिला, जिसमें पलंबर ठीक करने का सामान था. इससे पलंबर मिस्त्री होने की बात सामने आयी. बताया गया कि उमेश पंडित का ननिहाल कुढ़नी थाना क्षेत्र के चन्द्रहट्टी माधोपुर में था.