बिहार: 24 % महंगी हुई बिजली, अब यूनिट के हिसाब से कितना अधिक भरना होगा बिल, जानिए…

बिहार में फिर एकबार बिजली अब महंगी हो गयी है. करीब 24 फीसदी का इसमें इजाफा कर दिया गया है.ये एक अप्रैल से लागू होगी. जनसुनवाई के बाद बिहार विद्युत नियामक आयोग का फैसला आया है. जिसमें फिक्सड चार्ज भी दोगुना कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 24, 2023 9:21 AM

Bihar Electricity Rate: बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने सूबे के बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका देते हुए सभी श्रेणियों की बिजली दर में एकमुश्त 24.01 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. इसके साथ ही उपभोक्ताओं को देय फिक्स्ड चार्ज भी लगभग दोगुना कर दिया है.

तीन स्लैब की जगह अब मात्र दो स्लैब

घरेलू या गैर घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए पहले से निर्धारित तीन स्लैब की जगह अब मात्र दो स्लैब होंगे. बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष शिशिर सिन्हा ने बिजली आपूर्ति कंपनियों द्वारा बिजली दर में 53.62% वृद्धि के दिये गये प्रस्ताव पर करायी गयी जनसुनवाई के बाद गुरुवार को बाद इसकी घोषणा की. इस मौके पर आयोग के सदस्य एससी चौरसिया भी मौजूद रहे. नयी दर एक अप्रैल, 2023 के प्रभाव से लागू होगी. हालांकि राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की घोषणा के बाद टैरिफ में बदलाव हो सकता है.

शहरी उपभोक्ता के जेब पर कितना पड़ेगा बोझ

  • 100 यूनिट तक बिजली का उपयोग करते हैं, तो आपको 1.47 रुपये प्रति यूनिट ज्यादा देने होंगे. इसमें फिक्स्ड चार्ज को जोड़ दिया जाये तो आपको करीब 190-200 रुपये तक हर माह बिजली के बिल ज्यादा चुकाने होंगे.

  • 200 यूनिट तक बिजली का उपयोग करते हैं, तो आपको 2.15 रुपए प्रति यूनिट यानी 430 रुपये ज्यादा देने होंगे. फिक्स्ड चार्ज जोड़ कर आपको 500-510 रुपये हर माह ज्यादा चुकाने होंगे.

Also Read: बिहार भाजपा: सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनवाने में इस नेता की रही बड़ी भूमिका, निभाया अहम रोल…
छह साल बाद भारी वृद्धि

  • 2017-18 : 55% की बढ़ोतरी की गयी थी. 30% सरकारी सब्सिडी मिलने से सिर्फ 25% बढ़ोतरी का बोझ पड़ा.

  • 2018-19 : बिजली दर में 5% की वद्धि

  • 2020-21 : 10 पैसे प्रति यूनिट की कमी

  • 2021-22 : 0.06 पैसे की वृद्ध

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version