ठनका से युवक की मौत

सदर प्रखंड के लोदीपुर गांव में ठनका होने से 35 वर्षीय युवक अधिक यादव की मौत हो गई. मृतक स्वर्गीय अशोक यादव का पुत्र बताया गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 16, 2025 9:58 PM

शेखपुरा . सदर प्रखंड के लोदीपुर गांव में ठनका होने से 35 वर्षीय युवक अधिक यादव की मौत हो गई. मृतक स्वर्गीय अशोक यादव का पुत्र बताया गया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि युवक मवेशी चराने को लेकर गांव के दक्षिण खंधा में गया हुआ था .इस दौरान व्रजपात हो गई .इसके बाद आनन-फानन में उन्हें शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया . जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की घटना से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के दो पुत्र और दो पुत्री हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है