करेंट से युवक की हुई मौत, जाम की सड़क

खोदागंज थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के समीप विधुत स्पर्शघात से एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक खोदागंज थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी महेश पासवान का पुत्र श्रीकांत पासवान बतलाया जाता है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 21, 2025 9:29 PM

इसलामपुर. खोदागंज थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के समीप विधुत स्पर्शघात से एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक खोदागंज थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी महेश पासवान का पुत्र श्रीकांत पासवान बतलाया जाता है. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से श्रीकांत पासवान को इसलामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया. जहा चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित परिजनों ने मृतक युवक के शव को गांव के समीप ही सड़क पर रखकर इसलामपुर – राजगीर सड़क मार्ग को जाम कर दिया। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बतलाया कि मृतक श्रीकांत पासवान खोदागंज रेलवे स्टेशन के पश्चिम खंधा के पास स्थित अपने खेत मे बोरिंग मशीन लगा रहे थे. मशीन को उठाते समय उपर से गुजरे 11 हजार केबी हाई वोल्टेज विद्युत तार के संपर्क में आ जाने से करंट लगने से युवक श्रीकांत पासवान की मौत हो गई. सड़क जाम की खबर सुनते ही खोदागंज थाना अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता घटना स्थल पर पहुंचकर सड़क जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया. सड़क जाम हटते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है