युवक की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत

जिले के रहुई थाना क्षेत्र के भदवा गांव के समीप पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 1, 2025 8:55 PM

बिहारशरीफ. जिले के रहुई थाना क्षेत्र के भदवा गांव के समीप पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. सोमवार की सुबह यह घटना तब घटी, जब युवक अपने घर से खेत पटवन के लिये निकला था. मृतक की पहचान भदवा गांव निवासी सुनील कुमार 19 बर्ष के रूप में की गयी है इधर, रहुई थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि पानी में डूबने से मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये मॉडल सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है