सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, चोट के निशान
गिरियक थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में शनिवार की सुबह सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है.
बिहारशरीफ. गिरियक थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में शनिवार की सुबह सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है. शव प्यारेपुर स्थित कचरा गोदाम के समीप झाड़ियों में पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह खेतों की ओर जाते समय उन्होंने झाड़ियों में युवक को सिर के बल जमीन पर पड़ा देखा. पास जाकर निरीक्षण करने पर उसके चेहरे और सिर पर गहरे जख्म व खून के निशान मिले. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे गिरियक थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. हालांकि मौके पर युवक की पहचान नहीं हो सकी. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान हैं. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की जांच के बाद ही सटीक कारण स्पष्ट होगा. ग्रामीणों ने घटना को लेकर आक्रोश और भय व्यक्त किया है. उनका कहना है कि जिस प्रकार युवक के सिर और चेहरे पर चोटें हैं, उससे यह साफ है कि उसकी हत्या कर शव को यहां फेंका गया है. फिलहाल पुलिस ने आसपास के थानों को भी सूचना दी है और मृतक की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
