अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर आयोजित

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इसलामपुर नगर में कई स्थानों पर योग शिविर आयोजित किए गए.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 21, 2025 9:51 PM

इसलामपुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इसलामपुर नगर में कई स्थानों पर योग शिविर आयोजित किए गए. पान अनुसंधान केंद्र परिसर में अति पिछड़ा/अनुसूचित जाति-जनजाति विकास मंच के संयोजक धर्मेंद्र चौहान ने सैकड़ों समर्थकों के साथ योगाभ्यास किया. उन्होंने योग को तनावमुक्त और रोगमुक्त जीवन का साधन बताया. इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष नीरज कुमार चंद्रवंशी, ई. रेंबो, शिक्षक राकेश कुमार, पत्रकार रामबाबू सर्राफ समेत कई लोग मौजूद थे. वहीं, गया रोड स्थित वृंदावन वाटिका में भाजपा नेता महेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन हुआ. इसमें भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विजय विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष सत्येंद्र माथुरी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और “करे योग, भगाए रोग” का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है