सेवा पखवाड़ा दिवस मनाने को लेकर लगा कार्यशाला
सेवा पखवाड़ा दिवस मनाने हेतु भारतीय जनता पार्टी हिलसा ग्रामीण मंडल पूर्वी के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया.
हिलसा. सेवा पखवाड़ा दिवस मनाने हेतु भारतीय जनता पार्टी हिलसा ग्रामीण मंडल पूर्वी के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगत प्रकाश नड्डा जी के दिशा निर्देश को सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार के द्वारा अवगत कराया गया. साथ ही संकल्प लिया गया कि इनके दिशा निर्देश का पालन करते हुए स्वच्छता अभियान, वोकल फॉर लोकल का प्रचार प्रसार करना, एक पेड़ मां के नाम लगाना, रक्त दान करना इत्यादि कार्यों को करना. ये पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री जी के जन्मोत्सव के साथ 25 सितंबर को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती,2 अक्टूबर को श्रद्धेय गांधी जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती भी मनाई जाएगी. कार्यशाला की अध्यक्षता हिलसा ग्रामीण पूर्वी मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने किया. कार्यशाला में हिलसा विधान सभा प्रभारी वीरेंद्र गोप, भाजपा नालंदा जिला प्रवक्ता गौरव प्रकाश, कुणाल पाण्डेय, कुणाल कुमार, विष्णु कुमार, अजय शंकर, उपेन्द्र शर्मा, शंभू शर्मा, जनार्दन शर्मा, प्रमोद सिंह, मुकेश चंद्रवंशी, कमलेश प्रसाद, रविन्द्र गोप, सत्येंद्र कुमार, रणजीत प्रसाद, अभिषेक कुमार इत्यादि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
