नूरसराय प्रखंड में कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां

नालंदा विधानसभा क्षेत्र में मंत्री श्रवण कुमार के आठवीं बार विजयी होने तथा पांचवीं बार मंत्री बनने की खुशी और उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 22, 2025 8:55 PM

बिहारशरीफ. नालंदा विधानसभा क्षेत्र में मंत्री श्रवण कुमार के आठवीं बार विजयी होने तथा पांचवीं बार मंत्री बनने की खुशी और उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कार्यकर्ता अभी भी जगह-जगह पर एक दूसरे को रंग- गुलाल लगाकर तथा मिठाइयां बांटकर खुशी व्यक्त कर रहे हैं. शनिवार की संध्या नूरसराय प्रखंड स्थित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यालय में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को जमकर रंग गुलाल लगाई तथा मिठाइयां बांटकर खुशी व्यक्त की. नूरसराय प्रखंड के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर कहा किनीतीश कुमार 10 वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को भी फिर से ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में ही जनता की सेवा करने की जिम्मेदारी मिली है. यह बड़ी ही खुशी की बात है. श्रवण कुमार हमेशा कार्यकर्त्ताओं व क्षेत्रवासियों के दुःख- सुख में शामिल होते रहे हैं तथा मान और सम्मान की हमेशा रक्षा करते हैं. गरीबों वंचितों के विकास को हमेशा तत्पर रहते हैं. उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करने को मजबूती से लगे रहते है. एनडीए गठबंधन ने जिले की सातों विधानसभा सीट पर जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है इसमें जिले के आम मतदाताओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है. कार्यकर्ताओं ने जिले के मतदाताओं को उनके उचित निर्णय के लिए आभार प्रकट किया. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष जदयू अरविंद पटेल, भाजपा अध्यक्ष निर्मल सिंह, लोजपा (रा) अध्यक्ष रंजन सिंह, टुनटुन सिंह, सुधीर महतो, मो. कलीम, विजय मुखिया, संतोष मुखिया, लक्ष्मन प्रसाद,जीतू मांझी, भगेरन पाल, जीतू कुशवाहा,सूकांत कुमार, राजीव कुमार, प्रहलाद कुमार, निवास कुमार ,पृथ्वी कुमार, आजाद कुमार, राहुल, पंकज, गौतम , छात्र जदयू नेता सन्नी बादशाह, रोहित कुमार, प्रिंस शर्मा, समर राज, गणेश कुमार, संजीत कुमार, विरवल कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है