चिराग का चुनावी सभा कैंसिल होने से नाराज होकर लौटे कार्यकर्ता

लोजपा(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का नगरनौसा हाइस्कूल के मैदान में प्रस्तावित चुनावी जनसभा अचानक रद्द होने से जनसभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 3, 2025 10:30 PM

नगरनौसा. लोजपा(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का नगरनौसा हाइस्कूल के मैदान में प्रस्तावित चुनावी जनसभा अचानक रद्द होने से जनसभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गया. चुनावी सभा को लेकर कार्यकर्ता एक बजे से ही हाइस्कूल नगरनौसा के मैदान में जुटना शुरू हो गए थे. मंच पर से वक्ताओं द्वारा भाषण दिया जा रहा था. बीच-बीच मे कुछ मिनट में चिराग पासवान पहुंचने वाले हैं बोला जा रहा था. लेक़िन पांच घंटे के बाद भी चिराग पासवान अपनी प्रस्तावित चुनावी जनसभा को संबोधित करने नहीं पहुंचे जिससे कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं में भारी मायूसी छा गया. मंच से प्रत्याशी हरिनारायण सिंह ने चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर लैंडिग ईयू बताकर कार्यक्रम रद्द होने की सूचना दिया. मंच से सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं में मायूसी की लहर दौड़ गया. सभी लोगों को बिना चिराग पासवान के देखे सुने बगैर लौटना पड़ा. जनसुराज के नगरनौसा प्रखंड अध्यक्ष सह दामोदरपुर बलधा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविशंकर कुमार अपने कार्यकर्ताओं के साथ जदयू में शामिल हुए. हाइस्कूल नगरनौसा में आयोजित चुनावी सभा के मंच पर रविशंकर कुमार ने जनसुराज से जदयू में शमिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है