मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना जागरूकता रथ पहुंचा अरियरी
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के प्रति महिलाओं के बीच जागरूकता पैदा करने के उदेश्य से जागरूकता रथ अरियरी प्रखंड पहुंचा.
अरियरी. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के प्रति महिलाओं के बीच जागरूकता पैदा करने के उदेश्य से जागरूकता रथ अरियरी प्रखंड पहुंचा. जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई. देवपुरी गांव में आयोजित कार्यक्रम में जीविका डीपीएम संतोष कुमार सोनू ने बताया कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने बताया कि जीविका समूह से जुड़ी 18 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. पात्र महिलाओं को दिसंबर माह में 10,000 रुपये की पहली किस्त दी जाएगी. योजना का लाभ पाने के लिए महिला को जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ा होना अनिवार्य है, साथ ही आवेदिका या उनके पति आयकर दाता नहीं होने चाहिए.डीपीएम ने यह भी बताया कि रोजगार शुरू करने वाली महिलाओं को जांच के उपरांत 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराना, पलायन रोकना और बिहार को आत्मनिर्भर बनाना है. साथ ही विधानसभा चुनाव में सभी से मतदान करने की अपील भी की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
