कल्याण बिगहा में महिलाओं ने मनाया उत्सव

हरनौत विधानसभा क्षेत्र के कल्याण बिगहा गांव में शुक्रवार को एनडीए की जीत की खुशी एक उत्सव में बदल गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 14, 2025 10:42 PM

बिहारशरीफ. हरनौत विधानसभा क्षेत्र के कल्याण बिगहा गांव में शुक्रवार को एनडीए की जीत की खुशी एक उत्सव में बदल गई. चुनाव परिणाम आते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई और महिलाओं ने होली खेलकर एवं भजन-कीर्तन करके इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया. सुबह से ही गांव में उत्साह का माहौल था. जैसे-जैसे एनडीए के पक्ष में परिणाम आने लगे, ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे. महिलाएं और बुजुर्ग विशेष रूप से उत्साहित दिखे. शाम तक यह उत्साह एक रंगीन उत्सव में बदल गया. महिलाओं ने समूह बनाकर होली खेली और रंग-गुलाल से एक-दूसरे को सराबोर कर दिया. इसके बाद, उन्होंने नीतीश कुमार के मकान स्थित देवी मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन किया. गांव का माहौल ऐसा लग रहा था मानो कोई त्योहार हो. ग्रामीण मधु देवी ने कहा कि वह सबकी यही दिली इच्छा थी कि नीतीश कुमार जी फिर से मुख्यमंत्री बनें. आज उनकी मनोकामना पूरी हुई और उसी खुशी में होली खेली. उन्हें विश्वास है कि वह बिहार का विकास जारी रखेंगे. जिला मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनडीए की जीत की पुष्टि होते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और कई इलाकों में पटाखों की आवाजें गूंज उठीं. इस तरह, एनडीए की जीत ने कल्याण बिगहा में न केवल राजनीतिक उत्साह, बल्कि सामुदायिक खुशी और एकजुटता की नई लहर पैदा कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है