मुद्दों को लेकर मुखर हो रही महिलाएं : विजय सम्राट
नगर परिषद शेखपुरा के विभिन्न वार्डों में सोमबार को राजद विधायक विजय सम्राट ने महिला सम्मान अभियान चलाया.
शेखपुरा. नगर परिषद शेखपुरा के विभिन्न वार्डों में सोमबार को राजद विधायक विजय सम्राट ने महिला सम्मान अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान विधायक का समर्थक और महिलाओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान विधायक ने जमालपुर, बाबूराम तलाव एवं मखदुमपुर के आयोजन में विधायक विजय सम्राट ने उपस्थित महिलाओं को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर विधायक ने कहा की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के नेतृत्व में विकसित और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार को साकार किया जायेगा. इसकी सुरुआत शेखपुरा विधान सभा में महिला सम्मान अभियान से किया गया है. इस अभियान में माताओं एवं बहनों को जोड़कर उन्हें अपनी भावनाओं को प्रकट करने एवं सम्वाद का अवसर दिया जा रहा है. डोर टू डोर चलाये जा रहे इस अभियान में शेखपुरा विधान सभा की महिलाओं ने आने वाले पांच वर्षो के लिए कई बड़ी जिम्मेवारी दी है. साथ ही आने वाले विधान सभा चुनाव में एक बार फिर अपार बहुमत के लिए आशीर्वाद भी दिया है. शेखपुरा विधान सभा में लगातार पिछले चार महीनों से अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाओं के सम्मान एवं सशक्तिकरण हेतु इस योजना को सक्रिय रूप से चलाया जा रहा है. इस योजना का उद्देश्य समाज में महिलाओं की भागीदारी, आत्मनिर्भरता और गरिमा को सशक्त करना है. कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष संजय सिंह, नप के पूर्व चेयरमैन गंगा कुमार यादव,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यध्यक्ष सोनू साव,नगर अध्यक्ष शचंद्रवली पासवान, राजद नेता रंजीत महतो,पूर्व वार्ड पार्षद मो. सफीक सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
