स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर

राजगीर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय अभिसरण बैठक आयोजित की गई़ बैठक में आईसीडीएस, बैंक प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों तथा अन्य हितधारक शामिल हुये़ वक्ताओं ने बच्चों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, शिक्षा के विस्तार तथा सामुदायिक विकास को गति देने के लिए साझा प्रयास को आवश्यक बताया है़

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 18, 2025 9:31 PM

राजगीर. राजगीर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय अभिसरण बैठक आयोजित की गई़ बैठक में आईसीडीएस, बैंक प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों तथा अन्य हितधारक शामिल हुये़ वक्ताओं ने बच्चों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, शिक्षा के विस्तार तथा सामुदायिक विकास को गति देने के लिए साझा प्रयास को आवश्यक बताया है़ सीडीपीओ रोहित कुमार ने कहा कि महिला एवं बाल अधिकारों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है़ सरकार की योजनाएँ तभी सफल होंगी जब हम इन्हें जमीनी स्तर पर सशक्त साझेदारी के साथ लागू करेंगे़ एसबीआई के सहायक प्रबंधक सौरभ कुमार ने कहा कि “बैंकिंग सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना उनका दायित्व है़ बैंकों द्वारा स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सहयोग देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है़ महिपाल कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को वित्तीय साक्षरता देना बेहद जरूरी है़ बैंक हमेशा समाज के विकास में भागीदारी निभाने के लिए तत्पर है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है