बंद घर में महिला का मिला फंदे से लटका शव

हरनौत थाना क्षेत्र के पोआरी गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बंद पड़े घर से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने ताक-झांक की.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 14, 2025 9:14 PM

बिहारशरीफ. हरनौत थाना क्षेत्र के पोआरी गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बंद पड़े घर से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने ताक-झांक की. अंदर का दृश्य देख सबके होश उड़ गए. घर की मालकिन ललिता देवी (28 वर्ष) का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. ग्रामीणों के अनुसार मृतका के पति जीतू मोची दो माह पहले दिल्ली मजदूरी करने गए थे. वहीं तीन दिन पहले सास अपने पोता-पोती को लेकर रिश्तेदारों के यहां चली गई थी. ऐसे में ललिता घर में अकेली रह रही थी. इसी बीच अचानक घर से तेज बदबू फैलने लगी. जब ग्रामीणों ने खिड़की से अंदर झांका तो महिला का शव लटका हुआ दिखाई दिया. देखते ही देखते गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग जुट गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि मृतका पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जाती थी. हालांकि, मायके वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम से जांच शुरू कराई है. फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है