दीपावली में घर आयी महिला की हत्या, दुष्कर्म का आरोप

वेना थाना क्षेत्र के गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद बेरहमी से मारपीट कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 19, 2025 9:09 PM

बिहारशरीफ. वेना थाना क्षेत्र के गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद बेरहमी से मारपीट कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक महिला की पहचान एक गांव के निवासी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतका महिला के पुत्र ने बताया कि मृतक महिला पटना के फतुहा में रहती थी. दीपावली पर्व को लेकर घर साफ सफाई के लिए शनिवार को अकेले गांव आयी थी. जहां मौके का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने लूटपाट एवं दुष्कर्म करने के बाद महिला को मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी रविवार की सुबह में हुई. उनके भतीजा ने बताया कि गांव के कुछ लोग रात्रि में घर के पास जुआ खेल रहे थे. जुआ खेलते समय वहां पर काफी हल्ला हो रहा था जिसके कारण गली का लाइट बंद करके घर में सोने चल गए. 10 बजे के बाद वहां पर कोई नहीं था. उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ बदमाश लोग इस घटना को अंजाम दिया है. वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय वेना थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर एफएसएल टीम को बुलाकर जांच प्रक्रिया करने में जुट गयी है. इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद घटना में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वही सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि घटनास्थल पर मारपीट व दुष्कर्म का कोई भी साक्ष्य पुलिस को उपलब्ध नहीं हो पाई है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच करने में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है