करेंट की चपेट में आने से महिला की गयी जान
करेंट की चपेट में आने से एक 45 वर्षीया महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना स्थानीय नरसिंहपुर गांव स्थित दोसिया खंधा बधार की है.
सरमेरा. करेंट की चपेट में आने से एक 45 वर्षीया महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना स्थानीय नरसिंहपुर गांव स्थित दोसिया खंधा बधार की है. मृतका गांव के ही गोरेलाल पासवान की पत्नी करी देवी है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि मृतका खंधा बधार स्थित खेत का काम निपटाने गई थी. इस बीच वह बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी. जिसके कारण पीड़िता ने घटनास्थल पर ही अपना दम तोड़ दिया. हालांकि घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पीड़िता का वीचवचाव करने पहुंचे. परंतु तब तक देर हो चुकी थी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस टीम के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद जहां पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं अन्य ग्रामीणों में भी शोक की लहर दौड़ गई है. इस घटना से हर कोई मर्माहत एवं हतप्रद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
