घरेलू विवाद के बाद महिला ने खाया जहर, हुई मौत

औगारी थाना क्षेत्र स्थित नकटी सराय गांव में एक महिला ने घरेलू विवाद के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 9, 2025 10:01 PM

बिहारशरीफ. औगारी थाना क्षेत्र स्थित नकटी सराय गांव में एक महिला ने घरेलू विवाद के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान गांव निवासी नीतीश बिंद की पत्नी फूला देवी के रूप में हुई है. घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह किसी पारिवारिक बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई. बात बढ़ते-बढ़ते विवाद में बदल गई. इसी गुस्से में आकर फूला देवी ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया. जहर खाते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया और सीधे शव को घर लेकर चले गए. पति ने बताया कि फूला देवी उसकी तीसरी पत्नी थी. दो पत्नी की बीमारी से पहले ही मौत हो चुकी है. हालांकि, उन्होंने विवाद की असली वजह स्पष्ट नहीं बताई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है