महिलाओं के बिना समाज का समुचित विकास नहीं

नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी मछलहट्टा में राजद की ओर से महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 20, 2025 8:44 PM

शेखपुरा. नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी मछलहट्टा में राजद की ओर से महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में राजद विधायक विजय सम्राट ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के बिना समाज का समुचित विकास संभव नहीं है. कार्यक्रम में महिलाओं का अभूतपूर्व भीड़ उमड़ पड़ी. बारिश के बाबजूद महिलाओं की भीड़ नहीं हटी.राजद विधायक विजय सम्राट ने महिलाओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. यह केवल एक सामाजिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राजद के लिए एक शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. हजारों की संख्या में जुटी महिलाओं ने आने वाले चुनावी समीकरणों की दिशा साफ कर दी.विधायक विजय सम्राट ने अपने संबोधन में कहा, “महिलाएं सिर्फ घर की नहीं,समाज और राजनीति की भी ताकत हैं. जब महिलाएं सशक्त होंगी, तभी एक सशक्त बिहार और मजबूत शेखपुरा का निर्माण होगा.इस मौके पर नगर उपसभापति सोनी देवी, कोषाध्यक्ष शंभु यादव, एसके टीपीएल के डायरेक्टर संजय गोप, वरिष्ठ राजद नेता नागमणि राय,सोनू साव,वार्ड पार्षद श्रवण कुमार,सामाजिक कर्यकर्ता प्रहलाद कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है