582 बूथों पर 495054 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
जिले विधानसभा चुनाव को निर्भीक रूप से संपन्न कराने को लेकर दोनों विधानसभा क्षेत्र क्रमशः शेखपुरा और बरबीघा के सभी 582 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती की गयी है.
151 मतदान केंद्र शहरी और 431 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में
जिला के शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा के अंतर्गत कुल 582 मतदान केंद्र हैं. जिसमें 151 केंद्र शहरी क्षेत्र में अवस्थित है. जबकि 431 केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित है. शेखपुरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कुल 307 मतदान केंद्रों में 72 शहरी क्षेत्र के हैं ,जबकि 235 ग्रामीण क्षेत्र के हैं.इसी प्रकार से बरबीघा विधानसभा के कुल 275 मतदान केंद्रों में 79 शहरी और 196 ग्रामीण क्षेत्र के हैं.
पर्दानशी कर्मी प्रतिनियुक्त मतदान के दौरान पर्दानशी मतदाताओं की पहचान के लिए वैसे बूथों पर पर्दानशी कर्मी की तैनाती की गयी है. जहां पर्दानशी वोटर हैं. इसके तहत शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 74 कर्मी और बरबीघा में 50 कर्मी यानि कुल 114 कर्मी लगाये गये है.सभी बूथों की होगी वेब कास्टिंग : जिले के दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के कुल 582 बूथों पर बेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. इसके तहत शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के 307 बूथों और बरबीघा विधानसभा क्षेत्रों के 275 बूथों पर वेब कास्टिंग की जायेगी.
मतदान के दौरान अस्पताल अलर्ट मोड में : मतदान के दिन जिले के सभी सरकारी अस्पताल जिला से लेकर गांव तक अलर्ट मोड में रखा गया है. वहां सभी केंद्र पर चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दवा के साथ तैनात करने का आदेश जारी कर दिया गया है. चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में सदर अस्पताल, सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ वेलनेस सेंटर आदि पर मतदान के दिन स्वास्थ्य सेवा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर संचालित नियंत्रण कक्ष में भी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की एक-एक टीम को आपातकाल के लिए तैनात करने का आदेश जारी किया गया है. नियंत्रण कक्ष पर अग्नि सेवा की भी तैनाती की गयी है. 12 दस्तावेजों के आधार पर कर सकते हैं मतदान : विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को 12 पहचान पत्रों में से किसी एक का प्रयोग कर सकते हैं. इनमें आधार कार्ड,मनरेगा का जॉब कार्ड, फोटो युक्त बैंक, डाकघर पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर अंतर्गत निर्मित स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, नियोजक द्वारा निर्गत फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, एमपी, एमएलए को निर्गत आधिकारिक पहचान पत्र, विशिष्ट दिव्यान्गता आइडी (यूआइडी)कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं. निर्वाचन आयोग प्रथमवार करेगा उपयोग : पीठासीन पदाधिकारी द्वारा इसीआईनेट एप पर मतदान प्रतिशत की प्रविष्टि करेंगे तथा मतदान केंद्र छोड़ने से पूर्व मतदान समाप्ति से संबंधित आंकड़े निश्चित रूप से इसीआईनेट एप पर प्रविष्ट करेंगे.सभी पीठासीन पदाधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित किया जाना है कि आयोग के द्वारा निर्धारित समयअवधि 30 मिनट में इसीआईनेट एप पर डाटा की प्रविष्टि कर ली जाय तथा कोई भी प्रविष्टि छुटे नहीं. इसके लिए मतदान के दिन वे ईसीआईनेट एप पर मैप किये गए नंबर वाला मोबाइल और चार्जर निश्चित रूप से अपने पास रखेंगे. मतदान केंद्र पर मोबाइल जमा करने की सुविधा प्रदान किया गया है. मतदान केंद्र से कम से कम 100 मीटर की दूरी में किसी भी अभ्यर्थी राजनैतिक दलों का कार्यालय अवस्थित न हों.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
