कल सात सीटों पर वोटिंग, 22 लाख मतदाता तय करेंगे 68 उम्मीदवारों की तकदीर

विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले जिले में मंगलवार शाम 6 बजे से साइलेंस पीरियड लागू हो गया है.

By AMLESH PRASAD | November 4, 2025 10:20 PM

बिहारशरीफ. विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले जिले में मंगलवार शाम 6 बजे से साइलेंस पीरियड लागू हो गया है. जिले में मतदान छह नवंबर की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होनी है. जिसमें 22.42 लाख से अधिक मतदाता सातों विधानसभा के कुल 68 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसको लेकर डीएम कुंदन कुमार और एसपी भारत सोनी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में बताया कि मंगलवार शाम 6 बजे से सभी प्रकार का चुनावी प्रचार-प्रसार पूरी तरह बंद कर दिया गया है. यह प्रतिबंध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 और 126ए के तहत लागू किया गया है, ताकि मतदाता बिना किसी दबाव या प्रभाव के शांतिपूर्वक मतदान का निर्णय ले सकें. सार्वजनिक सभा, रैली और भाषण पूरी तरह वर्जित. लाउडस्पीकर, रेडियो, टीवी, ऑनलाइन और सोशल मीडिया प्रचार पर रोक. स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल या किसी सार्वजनिक जगह पर प्रचार निषिद्ध. मतदाताओं को लुभाने के लिए उपहार, पैसा या सामान वितरण पर प्रतिबंध. मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम या नाटक का आयोजन नहीं होगा. ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल के प्रकाशन-प्रसारण पर पूर्ण रोक लगा दी गई है. साइलेंस पीरियड का उल्लंघन करने वालों पर दो साल तक की कारावास, जुर्माना, या दोनों सजा का प्रावधान है. डीएम ने सभी प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे आचार संहिता और साइलेंस अवधि के नियमों का कड़ाई से पालन करें, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित हो सके. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर नालंदा पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है. जिले के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में ही निर्वाचन संपन्न कराए जायेंगे. एसपी ने बताया कि जिले भर के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है. विधि-व्यवस्था कायम रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. एसपी ने कहा कि उनकी पूरी टीम चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या उत्पादन की स्थिति में त्वरित और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. इस अवसर पर नगर आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ-साथ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे. मतदान दिवस पर उम्मीदवारों को तीन वाहनों की अनुमति : विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान दिवस पर नालंदा जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों को सीमित वाहनों की अनुमति दी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने मंगलवार को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक उम्मीदवार को कुल तीन वाहनों का इस्तेमाल करने की इजाजत होगी. उम्मीदवार के लिए: एक वाहन, निर्वाचन अभिकर्ता के लिए: एक वाहन, कार्यकर्ताओं के लिए: एक वाहन (ड्राइवर सहित अधिकतम पांच व्यक्ति) होंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था चुनाव की शुचिता बनाए रखने और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए की गई है. उन्होंने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे वाहन संख्या के निर्धारित नियमों का पालन करें. जिले की सातों विधानसभा सीटों पर कल 6 नवंबर को मतदान होना है, जहां 68 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. श्रेणी पुरुष महिला थर्ड जेंडर कुल सामान्य मतदाता 11,81,613 10,61,200 54 22,42,867 18-19 वर्ष 24,920 14,729 02 39,651 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ 8,865 10,729 00 19,594 दिव्यांग 13,718 6,958 01 20,676- साइलेंस पीरियड के नियम शाम 6 बजे से प्रचार-प्रसार पर पूर्ण प्रतिबंध सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट निषेध उपहार वितरण पर रोक ओपिनियन/एग्जिट पोल प्रकाशन निषिद्ध

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है