राजगीर पहुंची एशिया कप ट्रॉफी हुआ भव्य स्वागत

हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर के अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में किया जा रहा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 28, 2025 9:30 PM

राजगीर. हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर के अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में किया जा रहा है. इस ऐतिहासिक आयोजन से पूर्व शुक्रवार को ट्रॉफी गौरव यात्रा का राजगीर में भव्य स्वागत किया गया. यात्रा राजगीर के प्रमुख पर्यटन स्थलों घोड़ा कटोरा झील, विश्व शांति स्तूप, ग्लास ब्रिज और इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से गुजरते हुए इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम पहुंची. हर स्थान पर स्थानीय लोगों, खिलाड़ियों, छात्रों और पर्यटकों ने ट्रॉफी का उत्साहपूर्वक स्वागत किया. ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया. राजगीर इतिहास और संस्कृति का संगम है. अब खेल जगत में भी अपनी नई पहचान बना रहा है. इस ट्रॉफी यात्रा ने न केवल लोगों में हॉकी के प्रति उत्साह जगाया है, बल्कि एशिया कप के प्रति गौरव और उम्मीद को भी बढ़ाया जा सके. आयोजन स्थल और पूरे शहर को आकर्षक रोशनी और सजावट से संवारा गया है. जिला प्रशासन और खेल प्राधिकरण की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा, बल्कि राजगीर की अंतरराष्ट्रीय पहचान को भी नई ऊँचाई देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है