शेखपुरा में जदयू नेता के घर मिला हथियारों का जखीरा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार के शेखपुरा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. राजद नेताओं की फ़ज़ीहत के बाद अब जदयू के एक नेता के घर से पुलिस ने हथियार-कारतूस का जखीरा बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर ये छापेमारी की गयी, जिसमें भारी संख्या में पिस्टल, सवा सौ जिंदा कारतूस, 4 लाख रुपया कैश पाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 11:35 AM

शेखपुरा. बिहार के शेखपुरा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. राजद नेताओं की फ़ज़ीहत के बाद अब जदयू के एक नेता के घर से पुलिस ने हथियार-कारतूस का जखीरा बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर ये छापेमारी की गयी, जिसमें भारी संख्या में पिस्टल, सवा सौ जिंदा कारतूस, 4 लाख रुपया कैश पाया गया. इसके बाद पुलिस ने जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कौशल महतो के साथ-साथ उनके बेटे शिव विभूति को भी गिरफ्तार कर लिया.

हथियार बरामद

जदयू नेता के घर से जो हथियार बरामद किये गये हैं, उसे लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है. कोई इसे तस्करी से जोड़कर देख रहा है. जानकारी के मुताबिक़ जिले के एसपी आज प्रेस वार्ता करने वाले हैं, जिसमें वे पूरी घटना पर चर्चा करने वाले हैं. जदयू नेता पहले मुखिया भी रह चुके हैं. बिहार के कई मंत्रियों के साथ उनके अच्छे संबंध बताये जा रहे हैं.

पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी

दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि पुलिस की तरफ से अभी कुछ भी कहा नहीं गया है. पुलिस को मुंगेर का निर्मित पिस्टल और रायफल काफी संख्या में जदयू नेता के घर पर बिक्री के लिए लाए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और छापेमारी शुरू कर दी. बताया ये भी जा रहा है कि कुछ हथियार पहले ही बेचे जा चुके हैं. पुलिस ने मौके से 4 लाख रुपया भी बरामद किया है.

Next Article

Exit mobile version