तीन लुटेरों के साथ हथियार व सामान जब्त
चंडी थाना क्षेत्र के चिस्तीपीर मुसहरी हनुमान मंदिर के समीप में विते 12 जून को सुबह 10:30 बजे सीएसपी संचालक सनी कुमार से एक लाख बीस हजार रूपया, लैपटॉप, बायोमेट्रिक मशीन इत्यादि की दिनदहाड़े हुई लूट की घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लेते लूट कांड का सफल उद्भेदन किया ही नहीं बल्कि तीन लुटेरों को गिरफ्तार भी कर लिया.
हिलसा. चंडी थाना क्षेत्र के चिस्तीपीर मुसहरी हनुमान मंदिर के समीप में विते 12 जून को सुबह 10:30 बजे सीएसपी संचालक सनी कुमार से एक लाख बीस हजार रूपया, लैपटॉप, बायोमेट्रिक मशीन इत्यादि की दिनदहाड़े हुई लूट की घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लेते लूट कांड का सफल उद्भेदन किया ही नहीं बल्कि तीन लुटेरों को गिरफ्तार भी कर लिया. सीएसपी संचालक लुटेरों के पास से लूटी हुई समाग्री भी बरामद किया गया है. हिलसा प्रभारी डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. जिसमें इस कांड में संलिप्त अपराधी रवि कुमार एवं सुर्यमणि कुमार को गिरफ्तार किया गया आरोपियों से पूछताछ के क्रम में लूट गए रुपए,लैपटॉप एवं घटना में प्रयोग होने वाले हथियार को भी बरामद किया गया, चंडी थाना में आर्म्स एक्ट मामले में 19 जून को प्राथमिकी दर्ज की गई इसी प्रकार नूरसराय थाना क्षेत्र में हत्याकांड एवं एकंगसराय थाना क्षेत्र में सीएसपी बैंक संचालक से लूट एवं एक उन मोटरसाइकिल लूट का भी उद्भेदन किया गया, रवि कुमार एवं सुनील कुमार के निशानदेही पर इस कांड के तीसरे अभियुक्त चंदन कुमार को एकंगरसराय थाना के द्वारा दो लोहे का देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया, इस संबंध में एकंगरसराय थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया,हिलसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन रंजन कुमार एवं टू गोपाल कृष्णा ने शुक्रवार को हिलसा अनुमंडल कार्यालय स्थित डीएसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि दो लूट कांड एवं एक उन मोटरसाइकिल लूट मामले में तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें नालंदा जिला के चंडी थाना क्षेत्र के गिलानी चक गांव निवासी अशोक राम के 19 बर्षीय पुत्र रवि कुमार एवं गिलानी चक गांव निवास सकलदेव प्रसाद महतो के 19 वर्ष से पुत्र सूर्यमणि कुमार, एकंगरसराय थाना क्षेत्र के कुण्डवा पोखर गांव निवासी कमलेश प्रसाद 26 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार जिसका ससुराल चंडी थाना क्षेत्र के गिलानी चौक में है। तीनों लुटेरों के पास चार देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, 35000 नगद, लैपटॉप, बायोमेट्रिक मशीन, का आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, सीएसपी बैंक का चाबी, तीन मोबाइल, एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. छापामारी दल में चंडी इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष सुमन कुमार, एकंगरसराय थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा,अपर थाना अध्यक्ष प्रभाकर कुमार झा,थरथरी थाना अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, नगरनौसा थाना अध्यक्ष शशि रंजन, सत्यम चंद्रवंशी, आलोक कुमार डीआईयू, श्रीकांत, सद्दाम हुसैन खां, रमाकांत राम, प्रिंस दीप कुमार, सुरेंद्र महतो, प्रमोद शर्मा समिति विभिन्न थाना के पुलिस बल शामिल थे. गिरफ्तार अभियुक्त की अपराधिक इतिहास अभियुक्त चंदन कुमार पर एकंगसराय थाना में चार मामला, नूरसराय थाना में एक मामला, एवं चंडी थाना में एक मामला दर्ज है, अभियुक्त सुरमणि कुमार पर एकंगरसराय थाना में दो मामला, चंडी थाना में दो मामला, नूरसराय थाना में एक मामला दर्ज है, अभियुक्त रवि कुमार पर एकंगरसराय थाना में तीन मामला, एवं चंडी थाना में एक मामला दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
