सम्मान के साथ विकास की गारंटी हमारी : विजय
महागठबंधन समर्थित शेखपुरा के राजद प्रत्याशी विजय सम्राट ने शनिवार को भी अरियरी प्रखंड के कई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया.
शेखपुरा. महागठबंधन समर्थित शेखपुरा के राजद प्रत्याशी विजय सम्राट ने शनिवार को भी अरियरी प्रखंड के कई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सम्मान के साथ विकास ही उनकी गारंटी है. 2020 में शेखपुरा विधानसभा की आवाम ने जब अपार बहुमत देकर उन्हें विधानसभा भेजा तब उन्होंने सत प्रतिशत चुनावी वयदों को पूरा किया. इसके साथ ही शेखपुरा में शिक्षा स्वास्थ्य और विकास से जुड़े कई मुद्दों को विधानसभा में प्रमुखता के साथ उठाने का काम किया. वर्षों से लंबित सड़क, पुल पुलिया, स्वास्थ्य केंद्र की योजनाओं को व्यक्तिगत प्रभाव और प्रयास से क्रियान्वित करने का काम किया. योजनाओं में राज्य स्तर पर शेखपुरा को सबसे बेहतर भागीदारी दिलाए. उन्होंने कहा कि एक बार फिर अपने किए कामों की मजदूरी के लिए आवाम के बीच जा रहे हैं. शुक्रवार को राजद विधायक ने अरियरी प्रखंड के रामपुर,महसौना,. चवनिया, डलहर वीमा, अफरडीह, दाउदपुर इटावा सहित अन्य गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस मौके पर महागठबंधन नेता विधयानंद चौहान, विजय पासवान, मो. मोज्जम, विनय यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
