biharsharif news : हिलसा के तीन पंचायतों के दर्जनों घरों में घुसा बाढ़ की पानी

biharsharif news : पानी के तेज बहाव के कारण आधा दर्जन से अधिक जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त

By SHAILESH KUMAR | August 24, 2025 10:32 PM

हिलसा. झारखंड में हो रही लगातार बारिश के बाद हिलसा प्रखंड क्षेत्र के धुरी बिगहा गांव के समीप शनिवार की शाम लोकायन नदी का पश्चिमी तटबंध में करीब 40 फुट कटाव हो जाने से हिलसा प्रखंड की तीन पंचायतों के धुरीविगहा, छीयासठ बिगहा, फुलवरिया, लक्कड़ बीघा, कुसेता, डोमना बिगहा, मुरलीगढ़, सोहरापुर, जमुआरा, चमंडी, रसलपुर, गिलानीपुर, हरिहर खंधा, मिर्जापुर, मराची, लुच्चन टोला, बेलदारी बिगहा, चिकसौरा सहित दर्जनों गांवों के घरों में पानी घुस गया है.

वहीं गली में चार से पांच फुट तक पानी बह रहा है. सभी गांवों में पानी फैलने के कारण लगभग सैकड़ों एकड़ से ज्यादा खेत में लगी धान की फसल जलमग्न हो गयी है. छीयासठ, धुरी बिगहा, शोहरापुर गांव के लोग तीन दिनों से छत पर शरण ले रखे हैं. सोहरापुर पुल, बेलदारी बिगहा दामोदरपुर, गिलानीपर, कुसेता, फुलवरिया, हरवंशपुर,हसनपुर, कोनियापर, चकमहदिपुर सहित दर्जनों गांवों के संपर्क सड़क पर कहीं दो तो कहीं तीन फुट पानी बहने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है. अगर रात तक लगातार पानी बहता रहा, तो दर्जनों जगहों पर सड़क टूटने की संभावना जतायी जा रही है. वहीं इन सभी गांवों के लोगों का संपर्क टूट गया है. रविवार की सुबह जल स्तर में कमी आयी थी, लेकिन दोपहर से और पानी बढ़ने लगा. सभी बाढ़ प्रभावित गांवों के दर्जनों घरों में पानी घुसा हुआ है. पानी की धारा गली में बह रही है. शनिवार की रात से ही हिलसा प्रखंड क्षेत्र के नये इलाकों दल्लू बिगहा, चिकसौरा डीह, बरियारपुर, बनवारा, ताड़ापर, सबलपुर वाजितपुर, मराची, मडवा, हरवंशपुर, चकमहद्दीपुर, हसनपुर आदि जगहों पर पानी फैल गया है. करीब तीन से चार फुट पानी तेजी से उत्तर चिकसौरा पंचायत से कराय परशुराय प्रखंड की ओर फैल रहा है, जिसके कारण करीब सैकड़ों बीघा धान की फसल जलमग्न हो गयी है.

बाढ़ की पानी घुसने से जनजीवन अस्त-व्यस्त

शोहरापुर, छीयासठ बिगहा, चमंडी, गिलानीपर सहित अन्य गांव की किसान अशोक कुमार, रंजीत कुमार, प्रह्लाद कुमार, रविंद्र शर्मा, प्रियरंजन कुमार, अंकित कुमार, रंजन कुमार, राजकुमार, टुनटुन यादव, मन्नू प्रसाद, विजेंद्र प्रसाद, उदय यादव, गुड्डू यादव, अनिल सिंह, रंजीत यादव, विकास कुमार, सुधीर कुमार, दिलीप शर्मा, रोहित शर्मा आदि ने कहा कि हम लोगों के घरों में पानी घुस गया है एवं गांव चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है. लेकिन प्रशासन द्वारा सूचना देने की उपरांत भी किसी तरह की मदद उपलब्ध नहीं करायी गयी है.

पानी के तेज बहाव के कारण चार जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त

फुलवरिया-बढ़ही बिगहा मुख्य मार्ग बढ़ही बिगहा गांव के पास करीब 20 फुट का कटाव हो गया. इसी तरह चिकसौरा-चमंडी मुख्य मार्ग दामोदरपुर गांव, चिकसौरा-बेलदारी बिगहा मुख्य मार्ग बेलदारी बिगहा गांव के 200 मीटर पूरब एवं चिकसौरा-जमुआरा मुख्य मार्ग बजरंगबली मंदिर के समीप, योगीपुर से कोरावा मार्ग पर शोहरापुर गांव के समीप लगभग दो फुट तक सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी. हिलसा-पभेड़ी मार्ग में चिकसौरा बस स्टैंड के समीप पानी के तेज बहाव के कारण चार जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है, जिसके कारण कही पर वाहनों का परिचालन बंद, तो कहीं भारी वाहनों का परिचालन बंद हो गया है. एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि संभावित बाढ़ की स्थिति से निबटने के लिए राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. किसी भी स्थिति से निबटने की पूरी तैयारी है. नदियों का जल स्तर कम होने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है