390 भवनों में 582 बूथों पर होगा मतदान

मतदान को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिये सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल की तैनाती की गई है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 5, 2025 9:51 PM

शेखपुरा. मतदान को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिये सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल की तैनाती की गई है. इन मतदान केंद्रों पर केंद्र की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. एक भवन में एक से ज्यादा मतदान केंद्र अधिक संख्या में अर्ध सैनिक बलों को लगाया गया है. सामान्य तौर पर एक अधिकारी के साथ चार पुलिस जवान को ड्यूटी में लगाया गया है. लेकिन एक भवन में अधिक मतदान वाले केंद्रों पर अधिक संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. जिले में स्थापित जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में कल 582 मतदान केंद्र 390 भवन में स्थापित किए गए हैं. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 209 भवन में 307 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस क्षेत्र में एक भवन ऐसा भी है जहां चार मतदान केंद्र स्थापित किया गया है. जबकि आठ भवन में तीन-तीन मतदान केंद्र और एकादशी भवन में दो-दो मतदान केंद्र बनाया गया है. जबकि एक मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 119 है. जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में कुल 181 भवन में 275 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में 11 भवन में तीन-तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि दो-दो भवन में 72 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. 98 मतदान केंद्र एक-एक भवन में स्थापित किए गए हैं. जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में 431 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में है, जबकि 151 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में 235 ग्रामीण और 72 शहरी और बरबीघा में 196 ग्रामीण और 79 शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है