विधानसभा चुनाव के मतगणना कर्मियों को मिला प्रशिक्षण
विधानसभा चुनाव के मतगणना कार्य को सुचारू, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से टाउन हॉल में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
शेखपुरा. विधानसभा चुनाव के मतगणना कार्य को सुचारू, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से टाउन हॉल में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आरिफ अहसन ने मतगणना कार्य में लगाए जाने वाले कर्मियों को विभिन्न बिंदुओं की जानकारी देते हुए उसे कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण में नोडल पदाधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षक एवं सहायक मतगणना कर्मी सम्मिलित हुए. प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को मतगणना की प्रक्रिया, इवीएम एवं वीवीपैट की हैंडलिंग,परिणाम संकलन तथा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गयी. मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण एवं तैयारी की निरंतर निगरानी की जा रही है, ताकि आगामी 14 नवंबर को होने वाली मतगणना स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न हो सके. डीएम ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने, मतगणना के दरम्यान सभी प्रपत्रों को अचूक रूप से भरने की जानकारी प्रशिक्षण में अवश्य प्राप्त कर लें ताकि मतगणना कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया जा सके. उन्होंने प्रशिक्षकों को भी गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उनके द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि मतगणना कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप ही किया जाना है. पारदर्शिता व समय पर रिपोर्टिंग के महत्व पर विशेष बल : प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सटीक, पारदर्शिता एवं समय पर रिपोर्टिंग के महत्व पर विशेष बल दिया गया. सभी अधिकारियों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता को बनाए रखने का संकल्प दोहराया. डीएम के द्वारा वज्रगृह की सुरक्षा का इलेक्शन कमीशन के मानकों के अनुसार लिया जायजा. जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र- शेखपुरा और बरबीघा में 06 नवंबर को हुए मतदान के उपरांत, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों और वीवीपैट मशीनों को पूरी सुरक्षा के साथ नवोदय विद्यालय स्थित वज्रगृह में रखा गया है. मतगणना से पूर्व डीएम ने स्वयं सुरक्षा के कड़े इंतजामों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने वज्रगृह के हर कोने पर 24 घंटे लाइव मॉनिटरिंग किए जा रहे सीसीटीवी कैमरों सक्रियता का भी मुआयना किया गया. कर्मियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाने का निर्देश : इस दौरान डीएम ने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उनका फीडबैक प्राप्त किया. जिला प्रशासन द्वारा वज्रगृह की सुरक्षा भारत निर्वाचन आयोग के मानक के अनुसार सुनिश्चित की गई है. डीएम ने सुरक्षाकर्मियों और ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी निभाने के लिए कहा. उन्होंने निर्देश दिया कि वज्रगृह के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाये. केवल प्राधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति दी जाये. डीएम द्वारा लगातार स्वयं भी वज्रगृह की सुरक्षा का निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि मतगणना तक सुरक्षा में कोई चूक न हो. इस अवसर पर एडीएम के साथ ही दोनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, गोपनीय पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
