पिछले चुनाव से 5 प्रतिशत अधिक हुए मतदान
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत नालंदा जिले में गुरुवार को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान संपन्न हुआ.
बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत नालंदा जिले में गुरुवार को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान संपन्न हुआ. मतदान की सफलता पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित कर विस्तृत जानकारी साझा की. डीएम ने बताया कि पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्ण रहा और मतदाताओं में उल्लेखनीय उत्साह देखा गया. इस बार नालंदा का औसत मतदान प्रतिशत 57.58 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो पिछले चुनावों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा और हरनौत — में मतदान बिना किसी गड़बड़ी के संपन्न हुआ. डीएम ने बताया कि जिले में कुल 68 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि कुल 22.42 लाख मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें पुरुष मतदाता 11.81 लाख, महिला मतदाता 10.61 लाख और थर्ड जेंडर मतदाता 54 शामिल हैं. जिले में 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसके तहत सैकड़ों मतदाताओं ने अपने घर से मतदान किया. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ स्थित बज्रगृह में सभी ईवीएम को सुरक्षित रखा गया है. यहां डबल-लॉक व्यवस्था, सीसीटीवी कवरेज और चौबीसों घंटे सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है. उम्मीदवारों और अभिकर्ताओं को सीसीटीवी लाइव फीड देखने की अनुमति भी प्रदान की गई है. डीएम ने बताया कि मतगणना 14 नवंबर 2025 को सुबह 8 बजे नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ में प्रारंभ की जाएगी। इस दौरान पूर्ण वीडियोग्राफी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना हुई है. कोलंबिया के राष्ट्रीय निर्वाचन परिषद से आए प्रतिनिधियों. न्यायाधीश आल्टस अलेजांद्रो बाक्वेरो रूएदा और सलाहकार जुआन कैमिलो मैनुएल होयोस मुन्योस ने नालंदा के आदर्श मतदान केंद्रों का दौरा किया और निष्पक्ष व पारदर्शी व्यवस्था की प्रशंसा की. पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने कहा कि मतदान के दौरान जिले में पूर्ण शांति बनी रही और पुलिस की सतर्कता के कारण कहीं भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। उन्होंने भरोसा जताया कि मतगणना प्रक्रिया भी उसी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न होगी. अंत में, जिलाधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रशासन और जनता के सामूहिक प्रयास से नालंदा जिले ने एक बार फिर लोकतंत्र की मजबूती का उदाहरण प्रस्तुत किया है. विधानसभावार मतदान प्रतिशत: अस्थावां: 54.65% बिहारशरीफ: 53.05% राजगीर: 60.80% इस्लामपुर: 59.84% हिलसा: 60.31% नालंदा: 60.63% हरनौत: 55.72%
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
