मतदाता सूचना पर्ची अब घर-घर पहुंचेगी
आगामी 6 नवंबर, 2025 को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जिले में तेजी से चल रही हैं.
बिहारशरीफ. आगामी 6 नवंबर, 2025 को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जिले में तेजी से चल रही हैं. इस चुनाव में एक नई पहल के तहत सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की जिम्मेदारी मतदाता सूचना पर्ची को घर-घर जाकर वितरित करने की है. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार यह अभियान 20 अक्टूबर से शुरू हो चुका है, जिसे मतदान की तिथि से पांच दिन पहले तक पूरा कर लिया जाएगा. जिले में कुल 2,765 बीएलओ तैनात किए गए हैं, जिन्हें 22,42,867 मतदाताओं तक यह पर्ची पहुंचानी है. इस हिसाब से प्रत्येक बीएलओ को लगभग 811 मतदाता पर्चियां 15 दिनों के अंदर वितरित करनी होंगी. बीएलओ के रूप में शिक्षक, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका तथा अन्य सरकारी कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि सभी बीएलओ को शत-प्रतिशत पर्ची वितरण का लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्ची का वितरण केवल नियुक्त बीएलओ द्वारा ही किया जाएगा, किसी अन्य व्यक्ति को यह अनुमति नहीं है. पदाधिकारी ने आगे बताया कि यदि पर्ची वितरण के समय परिवार का कोई सदस्य घर पर उपलब्ध नहीं है, तो परिवार का कोई अन्य वयस्क सदस्य सभी सदस्यों की पर्ची प्राप्त कर सकता है. साथ ही, उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि यदि बीएलओ के नाम पर किसी अन्य व्यक्ति को पर्ची बांटते हुए पाया गया, तो आदर्श आचार संहिता के तहत उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक मतदाता को मतदान की जानकारी समय पर मिल सके और जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल किया जा सके. यदि किसी को मतदाता पर्ची नहीं मिलता है, तो वह 1950 ट्रॉल फ्री नंबर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
