मतदाताओं में दिखा उत्साह तो बढ़े वोट प्रतिशत के आंकड़े

जिले के दोनों विधानसभा चुनाव में मतदान समाप्ति के बाद जिलाधिकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी आरिफ अहसन ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 6, 2025 11:03 PM

शेखपुरा. जिले के दोनों विधानसभा चुनाव में मतदान समाप्ति के बाद जिलाधिकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी आरिफ अहसन ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया. जिलाधिकारी ने छिटपुट तकनीकी गड़बड़ियों के छोड़कर सभी जगह सुचारू रूप से मतदान होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मॉक पोल के समय में कुछ ईवीएम मशीन के कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट में गड़बड़ी आई जिसे तत्काल दूर कर लिया गया. मतदान प्रारंभ होने के बाद तीन स्थानों पर ईवीएम गड़बड़ी की शिकायत मिली जिसे भी 10 से 15 मिनट के अंदर तत्परता के साथ बदल दिया गया. उन्होंने मीडिया कर्मियों को बताया कि मतदान की अवधि 6 बजे संध्या समाप्त होने के बाद भी जिले के दो मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े लोगों ने अपना मतदान किया. उन्होंने जिले के दो स्थानों पर चढ़ा के हंसापुर और अरियरी के पंढर में मतदाताओं द्वारा बहिष्कार की जानकारी दी. जहां अधिकारियों का दल पहुंचकर उनकी समस्याओं को दूर करते हुए मतदान शुरू करवाया जिलाधिकारी ने एक मतदान केंद्र पर बोगस मतदान के प्रयास को भी विफल करने की जानकारी दी. उन्होंने जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए इस बार रिकार्ड संख्या में मतदान करने को लेकर बधाई दी. बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा पिछले चुनाव में कम मतदान वाले केंद्रों पर विशेष रूप से स्वीप कार्यक्रम चलाकर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का प्रयास किया गया. उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद इवीएम के स्ट्रांग रूम में पहुंचने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए अधिकारियों की पूरी फौज तैयार कर रखी गई है. अधिकारियों द्वारा पीठासीन पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए इवीएम और वीवीपैट जवाहर नवोदय विद्यालय मतगणना केंद्र पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखने का काम शुरू कर दिया गया है. वहां इसे प्राप्त करने के लिए कक्ष बनाए गए हैं. 14 नवंबर को होने वाले मतदान तक वहां इवीएम और वीवीपैट रखवाली के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा के साथ वहां राजनीतिक दल और उम्मीदवार के निगरानी के लिए टेंट शमियाना लगाने की जानकारी दी स्ट्रांग रूम की रखवाली के लिए अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा बल की तैनाती की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है