खैरा गांव के ग्रामीणों करेंगे मतदान का बहिष्कार

परवलपुर. नालंदा जिले के वेन प्रखंड के खैरा गांव के ग्रामीणों ने आगामी एक जून को होनेवाले लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 8:57 PM

परवलपुर. नालंदा जिले के वेन प्रखंड के खैरा गांव के ग्रामीणों ने आगामी एक जून को होनेवाले लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. इसकी वजह पंचायत सरकार भवन के निर्माण स्थल को लेकर उनकी नाराजगी है. खैरा गांव के लोगों का कहना है कि नियमानुसार पंचायत सरकार भवन उनके गांव में ही बनना चाहिए क्योंकि यह पंचायत का सबसे बड़ा रेवन्यू गांव है. लेकिन प्रशासन द्वारा छोटे से गांव धरनी घाम जो खैरा गाँव का टोला है, में भवन का निर्माण कराया जा रहा है. इस मुद्दे पर ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक विरोध पोस्टर भी लगाया है जिसमें लिखा है – पंचायत सरकार भवन निर्माण नियमावली की अवमानना कर गांव धरनी घाम टोला में निर्माण कार्य के विरोध में खैरा ग्रामवासियों द्वारा मतदान का बहिष्कार गांव के दर्जनों निवासियों ने कहा, “मतदान लोकतंत्र की रक्षा के लिए किया जाता है. लेकिन यहां लोकतंत्र की हत्या हो रही है. इसलिए हमने इसका बहिष्कार करने का फैसला लिया है. ग्रामीणों की मांग है कि जिला प्रशासन तुरंत निर्माण कार्य पर रोक लगाए क्योंकि खैरा पंचायत के 13 गांवों में से यही सबसे बड़ा रेवेन्यू गांव है और यहीं गैर-मजरूआ जमीन भी उपलब्ध है. खैरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि खैरा गांव की आबादी लगभग छह हजार के आसपास है और यहां तीन बूथों पर मतदान किया जाता है. उन्होंने बताया कि पंचायत सरकार भवन खैरा के टोला धरनीधाम में बनाए जाने को लेकर खैरा गांव के लोगों ने मतदान बहिष्कार का घोषणा किया है. हालांकि इसकी जानकारी होने के बाद स्थानीय प्रशासन शनिवार को गांव में जाकर ग्रामीणों से मतदान करने का अनुरोध की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है