सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
स्थानीय थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मार्ग पर बिंद फोरलेन चौक समीप तेज रफ्तार पिकआप ने बाइक में सीधी टक्कर मारी दिया.
बिंद. स्थानीय थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मार्ग पर बिंद फोरलेन चौक समीप तेज रफ्तार पिकआप ने बाइक में सीधी टक्कर मारी दिया. इस घटना में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिला के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के इमलिया गांव निवासी मुनाली के पुत्र नाजिम है. मृतक एक माह से नुरसराय में रहकर कपड़ा फेरी करने का काम करता था. रविवार कि शाम पटना के भदौर गांव से कपड़ा कि फेरीकर वापस नूरसराय लौट रहा था. इसी दौरान रहुई की ओर से आ रही तेज रफ्तार पीकअप ने बाइक में सीधी टक्कर मार दिया. घटना के बाद चालक पीकअप गाड़ी लेकर भाग निकला. जानकारी मिलते ही एएसआई सरोज कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खदेड़ कर जहाना गांव के समीप से पिकअप को पकड़कर जब्त कर लिया. युवक की मौत की खबर पुलिस ने मृतक के परिजन को फोन के माध्यम से दे दिया है. खबर मिलते ही उसके साथियों में शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिहटा-सरमेरा सड़क पर नया पिच किया गया है. जो दस दिन पहले कुछ जगह पर पिच खराब हो गया था और कटिंग करके छोड़ दिया गया है. उसी कारण वहां पर आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहता है. थानाप्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
