जदयू का सदस्यता अभियान की गयी शुरूआत
प्रखंड के अरपा पंचायत स्थित रजवा गांव में रविवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का सदस्यता अभियान शुरू हुआ, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
हिलसा. प्रखंड के अरपा पंचायत स्थित रजवा गांव में रविवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का सदस्यता अभियान शुरू हुआ, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और अपने विश्वास का इजहार किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की सरकार ने हर वर्ग को साथ लेकर काम किया है, जिससे राज्य की तस्वीर बदल गई है. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री की योजनाओं जैसे सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल-नल योजना, हर घर नल का जल, हर घर बिजली, छात्रवृत्ति, साइकिल योजना, पोशाक योजना, वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री आवास योजना और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजनाओं का लाभ गांवों, गरीबों, किसानों और युवाओं तक पहुंच रहा है. सदस्यता अभियान के दौरान करीब डेढ़ सौ लोगों ने जदयू की सदस्यता ली, जो इस बात का प्रमाण है कि लोग मुख्यमंत्री की नीतियों और कार्यों से संतुष्ट हैं. इस मौके पर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय चंद्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष रजनीश ठाकुर, सुनील ठाकुर, राकेश कुमार, विरजु राम, कमलेश कुमार, संतोष पांडे और रविन्द्र प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान नए सदस्यों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया और संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
