विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का प्रसारण आज

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग–2026” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 11, 2026 10:19 PM

बिहारशरीफ. राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग–2026” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों और शिक्षकों को दिखाया जाएगा. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने इस संबंध में बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना के राज्य निदेशक के निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों तथा विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. सभी विद्यालयों में स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर अथवा अन्य उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से बच्चों को प्रधानमंत्री का संबोधन दिखाया जाएगा. डीईओ ने बताया कि 12 जनवरी 2026 को अपराह्न 2:30 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग” कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन में युवाओं की सक्रिय और सुनियोजित भागीदारी सुनिश्चित करना है. इसके साथ ही साथ युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास, राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करना और नवाचार एवं नवीन सोच को प्रोत्साहित करना भी इसका प्रमुख लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों के लिए प्रेरणादायक साबित होगा. प्रधानमंत्री का संबोधन विद्यार्थियों को देश के विकास में अपनी भूमिका समझने, लक्ष्य निर्धारित करने और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की दिशा देगा. सभी विद्यालयों को यह भी निर्देश दिया गया है कि कार्यक्रम के दौरान अनुशासन बनाए रखें और अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में देशभक्ति, नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना विकसित होगी, जो विकसित भारत–2047 के संकल्प को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है