महिला से थैले लेकर बदमाश गिरफ्तार

बिहारशरीफ मॉडल सदर अस्पताल में इलाज कराने आई एक महिला के थैले पर अज्ञात लोगों ने हाथ साफ कर दिया. यह घटना अस्पताल परिसर में हुई, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में आक्रोश और भय का माहौल है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 11, 2026 10:21 PM

बिहारशरीफ. बिहारशरीफ मॉडल सदर अस्पताल में इलाज कराने आई एक महिला के थैले पर अज्ञात लोगों ने हाथ साफ कर दिया. यह घटना अस्पताल परिसर में हुई, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में आक्रोश और भय का माहौल है. पीड़िता के अनुसार इलाज के दौरान कुछ समय के लिए थैला पास में रखा गया था, इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति थैला लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मरीजों और परिजनों ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है