मतदान केंद्र से बेंच डेस्क ढोते बच्चों का विडियो वायरल
सदर शेखपुरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सारिका के बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शेखपुरा. सदर शेखपुरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सारिका के बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बच्चे गांव के अंबेडकर भवन स्थित मतदान केंद्र से अपने स्कूल का बेंच-डेस्क ढोकर वापस लाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष पति व अन्य ग्रामीणों के द्वारा वीडियो बनाकर विद्यालय के एचएम पर मनमानी का आरोप लगाया जा रहा है. इस मौके पर ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंधन पर बच्चों के फर्जी उपस्थिति भी बनाने का आरोप लगाया जा रहा है. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. इस बाबत ग्रामीण सकलदेव प्रसाद ने बताया कि विद्यालय के हम के द्वारा स्कूल में पढ़ने आए बच्चों से बेंच डेस्क ढूलवाया जा रहा है. इसके साथ ही स्कूली बच्चों के फर्जी उपस्थिति बनाने का अभी आरोप लगाया. उन्होंने बताया की उपस्थिति पंजी में फिलहाल अनुपस्थित बच्चों के क्रमांक और नाम के आगे डॉट डाला गया है. बाद में हम उन्हें स्थान पर बच्चों की फर्जी उपस्थिति बना देते हैं. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि एचएम के द्वारा विद्यालय में शैक्षणिक माहौल को पूरी तरह से बिगाड़ दिया गया है. बच्चों की उपस्थिति काफी कम होने के बाद भी कागजी तौर पर ऑलवेज बेल दिखाया जा रहा है. ग्रामीणों ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कर कर डीएम आरिफ हसन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने इस दौरान विद्यालय प्रधान के चेंबर में घुसकर उपस्थिति पंजी का वीडियो और फोटो भी बनाया है. ग्रामीणों के द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
