नए भवन में शिफ्ट हुआ पशु चिकित्सालय
लंबे दिनों से किराये के मकान में संचालित हरनोत के कल्याण बिगहा का प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय को अब अपना भवन मिल गया है.
बिहारशरीफ. लंबे दिनों से किराये के मकान में संचालित हरनोत के कल्याण बिगहा का प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय को अब अपना भवन मिल गया है. यहां चिकित्सकों के लिए आवास भी बनाया गया है. दो मंजिल बने इस भवन में नीचे अस्पताल कार्यालय व ओपीडी चलेगा. वहीं उपरी मंजिल पर चिकित्सकों का आवास रहेगा. इस भवन में पशुपालकों को अब सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही हर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. साथ ही पशुपालक का कोई पशु गंभीर रूप से बिमार है व अस्पताल जाने की स्थिति में नहीं है तो उसके उपचार के लिए पशु चिकित्सक पशुपालक के घर जाकर उनका उपचार करेंगे. इसके लिए पशुपालन विभाग द्वारा जारी टाल फ्री नंबर 1962 पर डायल कर जानकारी देनी होगी. जिसके बाद एम्बुलेंस के साथ चिकित्सक व उनके सहायक दवा के साथ वहां पहुंचकर पशु का उपचार करेंगे. नये बने प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ घुनंदन सिंह ने बताया कि अब नए भवन में शिफ्ट होने के बाद अस्पताल के चिकित्सकों, कर्मियों द्वारा पशुपालकों को विभाग द्वारा मिलने वाली हर सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी. लोग टाॅल फ्री नंबर की सहायता से भी मदद ले सकते हैं. वहीं नये भवन का उद्घाटन पशु उत्पादन संस्थान सह विभाग क्षेत्रीय निदेशक, पटना के डॉ रणधीर कुमार, सहायक निदेशक (सामान्य) डॉ पंकज कुमार ने रिबन काट कर किया गया. मौके पर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. श्वेता रानी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
