रात में सड़कों पर चला वाहन चेकिंग

विधानसभा का मतदान के खत्म होने के पुलिस के द्वारा देर शाम को सघन वाहन चेकिंग चलाया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 7, 2025 9:44 PM

शेखपुरा. विधानसभा का मतदान के खत्म होने के पुलिस के द्वारा देर शाम को सघन वाहन चेकिंग चलाया गया. जिससे असामाजिक तत्वों के बीच खौफ व्याप्त रहा. चुनाव के खत्म होने के बाद कई प्रत्याशियों के समर्थकों के आवागमन को लेकर वाहन चेकिंग चलाए जाने से लोगों में हडकंप व्याप्त रहा. शहर के चांदनी चौक, बाईपास रोड,तीन मुहानी सहित अन्य स्थानों पर देर रात तक पुलिस जवानों के गश्त लगाने से बाइक चालकों के बीच हडकंप व्याप्त रहा.पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख लोग दूसरे रास्ते तलाशते नजर आए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है