मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत टीकाकृत

मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत एचपीवी वैक्सीनेशन का द्वितीय चरण संपन्न कराने हेतु सर्वाइकल कैंसर से बचाव को एचपीवी टीकाकरण प्लस टू उच्च विद्यालय बादशाहपुर में किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 18, 2025 9:35 PM

शेखपुरा. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत एचपीवी वैक्सीनेशन का द्वितीय चरण संपन्न कराने हेतु सर्वाइकल कैंसर से बचाव को एचपीवी टीकाकरण प्लस टू उच्च विद्यालय बादशाहपुर में किया गया.इस अभियान के तहत कुल 26 किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाब के लिए टीकाकृत किया गया है. इस गंभीर बीमारी से बचाने के लिए सरकार की यह एक महत्वपूर्ण पहल है. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजय कुमार शर्मा ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है,लेकिन एचपीवी वैक्सीन के माध्यम से इसे रोका जा सकता है. इस योजना के तहत शेखपुरा जिले में 9 से 14 आयु वर्ग की लक्षित बालिकाओं को निःशुल्क टीकाकरण प्रदान किया जा रहा है. कार्यक्रम में जिला वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधक परमानन्द कुमार के द्वारा उपस्थित शिक्षक एवं छात्रों को विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया. इसके साथ ही इस बीमारी से होने वाले नुकसान एवं टीकाकरण के फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया. यह अभियान जिला मे सुचारू तरीके से जारी है. यह अभियान मे वैक्सीन मैनेजर के द्वारा किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचने के सभी उपाय एवं टीकाकरण के उपयोगिता पर विशेष प्रकाश डालते हुए सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल की प्रशंसा किया गया. टीकाकरण के उपरांत सभी छात्राओं के बीच टीकाकरण का प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम में जिला वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधक परमानन्द कुमार, प्राचार्य राजीव कुमार दुबे,नोडल शिक्षिका श्वेता कुमारी,प्रियंका भारती टीकाकर्मी अंबालिका कुमारी, ममता कुमारी, एवं विद्यालय के शिक्षक एवं छात्राए उपस्थित रही. यह वैक्सीनेशन अभियान चरणबद्ध तरीके से जिले के सारे स्कूलों की लक्षित उम्र की बालिकाओं का किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक बालिकाएं लाभान्वित हो सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है