बेमौसम बारिश और आंधी ने मचाई तबाही, दो घायल
जिले में गुरूवार की शाम चार बजे के करीब आयी तेज आंधी-तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई है.
शेखपुरा. जिले में गुरूवार की शाम चार बजे के करीब आयी तेज आंधी-तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई है. इस दौरान बड़े पैमाने पर बिजली के पोल टूट कर गिर पड़े हैं. वहीं बड़ी संख्या में पेड़ उखड़कर गिर पड़े है. इस दौरान ताड़ पेड़ के घर पर गिर जाने से बरबीघा के फैजाबाद में एक महिला चांदनी गम्भीर रूप से घायल हो गई. इसी तरह से अरियरी प्रखंड के बेलछी गांव में दीवार का ईंट उड़कर गिरने से रविश पांडेय बुरी तरह से घायल हो गए हैं. दोनों को ही सघन इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है. इस दौरान दर्जनों घरों के छप्पर और छतपर रखी हुई पानी की टंकी हवा में उड़कर गिरने की घटना घटी. तेज आंधी और बारिश के दौरान शेखपुरा-बरबीघा सड़क पर राजोपुर गांव के समीप सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया. जिससे सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. शेखपुरा –शाहपुर सडक पर भी कई स्थानों पर तेज हवा के झोंके से पेड़ गिर पड़ा है. जिससे वाहनों के आवगमन में परेशानी झेलनी पड़ी. इसी तरह से शेखपुरा शहर के महादेव स्थान भीठ्ठापर पीपल पेड़ की डाली टूटकर 11 हजार वोल्ट बिजली तार पर गिर पड़ा जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा. इसी तरह अरियरी प्रखंड में भी कई स्थानों पर बिजली का पोल टूट कर गिर पड़ा है. इसी तरह से अरियरी प्रखंड के देवपुरी गांव में बिजली का सीमेंटेड पोल टूट कर गिर पड़ा. इससे बिजली की सप्लाई भी कई स्थानों पर बाधित हो गई. जबकि इस बारिश से जिले के किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. प्याज की फसल और गेहूं की फसल बारिश की पानी में बुरी तरह से भींग गई है.खेतों में काट कर रखे हुए गेहूं के पतान और बोझे तेज हवा के झोंके में उड़कर बिखर गए. जिससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं बचे हुए गेहूं के फसलों के भींग जाने से गेंहू के दाने काले पड़कर खराब हो जाने की आशंका पैदा कर दी है.
प्याज उत्पादक किसानों को बारिश से भारी नुकसान
प्याज उत्पादन के लिए देश के साथ ही विदेशों में मशहूर प्याज उत्पादक किसानों को बेमौसम की बारिश ने भारी क्षति पहुंचाई है. जिले में अरियरी और घाट कोसुम्भा प्रखंड में बड़े पैमाने पर प्याज उत्पादक किया जाता है. किसान इन दिनों प्याज की फसल को खेतों से निकालने का काम क्र रहे थे. इसे समय में हुई बारिश इन किसानों पर कहर बनकर टूटी है. सैकड़ों बीघे में उखाड़ी गई प्याज की फसल पानी में भींग गई है. प्याज उत्पादक किसानों का कहना है कि बारिश का पानी प्याज के लिए जहर के सामान है. पानी लग जाने से प्याज की फसल कुछ ही दिनों में लगने लग जाती है. बारिश ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया है. इससे किसानों को भारी नुकसान उठाने की नौबत आ गई है.
बरबीघा. गुरुवार की संध्या जिले में आई तेज आंधी और बारिश के दौरान कुछ घंटे के लिए पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. नगर क्षेत्र के फैजाबाद मोहल्ला में ताड़ का पेड़ टूट कर एक घर के ऊपर गिर पड़ा. घटना में घर का छज्जा टूट गया और उसके नीचे घर की एक महिला दब गई. हालांकि मोहल्ले वालों ने तत्परता दिखाते हुए काफी मशक्कत के बाद महिला को किसी तरह निकाला और रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर पावापुरी रेफर किया गया है.महिला के सिर में चोट लगने के साथ साथ जबड़ा भी टूट गया.महिला की पहचान मोहम्मद कारू की पत्नी चांदनी के रूप में किया गया है. ताड़ का पेड़ टूट कर गिरने के बाद महिला जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगी.किसी तरह ताड़ के पेड़ को काटकर महिला को छज्जा के नीचे से निकाला गया. महिला की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.
शेखोपुरसराय में जनजीवन रहा अस्त-व्यस्तशेखोपुरसराय. प्रखंड में बुधवार की देर शाम आई बेमौसम बारिश और तेज आंधी ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. अचानक बदले मौसम ने जहां आम लोगों की दिनचर्या पर असर डाला, वहीं किसानों की तैयार खड़ी गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचाया है.प्रखंड के नीमी, चारुआंवा, अम्बारी, ओनामा, बेलाव, मोहब्बतपुर, पांची और सहित कई गांवों में पक्की गेहूं की फसल आंधी और पानी से गिर गई, जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है. तेज हवा के कारण नल-जल योजना की सेवाएं बाधित हो गईं और कई जगहों पर बिजली के हाई वोल्टेज तार टूटकर गिर पड़े, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. मुख्य बाजार में लगी झुग्गी-झोपड़ी की दुकानें तेज हवा की चपेट में आकर उड़ गईं, जिससे छोटे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा. नीमी हाई स्कूल के प्रांगण में स्थित वर्षों पुराना विशाल पेड़ भी आंधी के कारण जड़ से उखड़ गया, जिससे स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई. वहीं, चरुआंवा पंचायत के वार्ड संख्या-1 में जल-नल टंकी के पास स्थित बिजली खंभा भी उखड़ कर मुख्य रास्ते पर गिर पड़ा. हवा के दबाव में कई जगहों पर हाई वोल्टेज के खम्भे झुक गया, जिससे आसपास के लोगों को जान का खतरा बना हुआ है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग और प्रशासन से तत्काल व्यवस्था बहाल करने और राहत कार्य शुरू करने की मांग की है. फिलहाल, प्रखंड प्रशासन स्थिति का जायजा लेने में जुटा हुआ है.
मुर्गा फॉर्म गिरने से सैकड़ों चूजे और मुर्गा दबाअरियरी प्रखंड क्षेत्र के बेलछी गांव में रविश पांडेय के सिर पर ईंट गिरने से बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें गंभीर अवस्था में हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया. जबकि, उसी गांव के गुहन पंडित के मुर्गा फॉर्म धराशाई हो गया. जिसके कारण अंदर पल रहे सैकड़ों चूचे और मुर्गा मलबे से दबकर मर गए. वहीं गांव 11 हजार बोल्ट क्षमता का विद्युत खंभा गिर गया. जिसके कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
