रामचंद्रपुर मछली मार्केट के समीप अज्ञात महिला का शव बरामद
लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर मछली मार्केट के समीप मंगलवार को एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.
बिहारशरीफ.
लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर मछली मार्केट के समीप मंगलवार को एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि दुकानदार से सूचना प्राप्त हुई कि उनके दुकान के आगे एक महिला अचेत अवस्था में पड़ी हुई है. इसके बाद मौके पर डायल 112 की पुलिस पहुंची. जहां उसने पाया कि महिला की मौत हो चुकी है. इसके बाद शव को जप्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि महिला भिक्षाटन कर अपनी जीवकोपार्जन कर रही थी. महिला की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच है. शव का पोस्टमार्टम करा कर सदर अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखा गया है एवं पहचान हेतु सोशल मीडिया एवं आसपास के थानों का सहारा लिया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. पहचान होने के उपरांत ही विस्तृत जानकारी दी जा सकती है.पटना से मौसी घर घूमने आयी गर्भवती महिला की मौतबिहारशरीफ.
सोहसराय थाना इलाके मगध कॉलोनी मोहल्ला में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान पटना जिले के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के मूर्तिलागंज मोहल्ला निवासी रवि कुमार उर्फ कवि की 26 वर्षीय पत्नी रजनी देवी है. मृतिका तीन माह की गर्भवती थी. पति ने बताया कि आठ मार्च को मौसी के यहां घूमने आयी थी. सोमवार की देर शाम उनकी मौसी ने फोन कर बताया कि काम करने के दौरान अचानक गिर गयी थी. बेहोश होने पर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. उनका आरोप है कि मौसी के परिवार वालों ने कुछ किया है. मगर कुछ बता नहीं रहे है. किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी. फिर ऐसा क्यों हो गया. पति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी है. थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा. आवेदन में किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है मामले की छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
